scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने एक और अमेरिकी नागरिक को हिरासत में लिया

उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग के खिलाफ संदिग्ध शत्रुपूर्ण कार्रवाई के लिए एक और अमेरिकी नागरिक को हिरासत में ले लिया है.किम हाक-सांग नामक व्यक्ति को शनिवार को शत्रुपूर्ण गतिविधि के संदेह में गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement
X
उत्तर कोरिया ने एक और अमेरिकी नागरिक को लिया हिरासत में
उत्तर कोरिया ने एक और अमेरिकी नागरिक को लिया हिरासत में

Advertisement

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच में उत्तर कोरिया ने एक और अमेरिकी नागरिक को हिरासत में ले लिया. एक महीने में यह दूसरी घटना है, जब उत्तर कोरिया ने अमेरिकी नागरिकों को प्योंगयांग के खिलाफ कथित तौर पर शत्रुपूर्ण गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया है.रिर्पोट के मुताबिक किम हाक-सांग ने प्योंगयांग युनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नालॉजी के संचालन के लिए काम किया था. रिर्पोट्स में बताया गया कि 'एक प्रासंगिक संस्थान अब इस अपराध की विस्तृत जांच कर रहा है.'

दो हफ्ते पहले पकड़ा था पहला अमेरिकी
किम पिछले दो सप्ताह में गिरफ्तार होने वाला दूसरा अमेरिकी नागरिक है. पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने अमेरिकी नागरिक एवं लेखा प्रोफेसर किम सांग दुक या टोनी किम को गत 22 अप्रैल को गिरफ्तार करने की पुष्टि की थी. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति कोरियाई मूल के हैं, और यहां बतौर शिक्षक कार्यरत हैं

Advertisement

दोनों देशों के बीच चल रहा है तनाव
उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल महत्वाकांक्षाओं को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है.संयुक्त राष्ट्र में उत्तर कोरिया ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिका उसे सीरिया समझने की भूल न करे. उसने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ने उकसाया तो उनका देश परमाणु हमला करेगा. उत्तर कोरिया ने यहां तक कहा कि वह हर हफ्ते परमाणु परीक्षण करेगा. उसे कोई रोक नहीं सकता. उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह अमेरिका की आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार है. नाभिकीय निगरानी तंत्र न केवल दक्षिण कोरिया और प्रशांत महासागर में बल्कि अमेरिका की मुख्य भूमि पर उसके सैन्य अड्डों पर निगाह रखे हुए है.

क्यों है विवाद?
उत्तर कोरिया ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रतिबंधों को दरकिनार कर फिर से मिसाइल परीक्षण किया था. सीरिया में मिसाइल हमले के बाद अमेरिका की ओर से कोरियाई प्रायद्वीप में अपने जंगी जहाज भेजने के जवाब में उत्तर कोरिया का यह मिसाइल परीक्षण सामने आया था. हालांकि यह मिसाइल परीक्षण विफल रहा. अमेरिका और दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की थी. उत्तर कोरिया के इस कदम से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव और गहरा गया.


Advertisement
Advertisement