scorecardresearch
 

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने सीरियल देखने पर 10 अफसरों को मौत की सजा दी

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने 10 अधिकारियों को टीवी सीरियल देखने के चलते मौत की सजा दी है.

Advertisement
X
North Korean leader Kim Jong Un
North Korean leader Kim Jong Un

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने 10 अधिकारियों को टीवी सीरियल देखने के चलते मौत की सजा दी है.

Advertisement

कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को इस घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि इस तानाशाह ने इस साल अब तक 50 अधिकारियों को मौत की सजा दी है.

साउथ कोरिया की इस खुफिया एजेंसी ने  दावा किया कि हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी के 10 वर्कर्स को दक्षिण कोरिया के टीवी कार्यक्रम देखने, घूस लेने और औरतों से संबंध के मामले के आरोप में गोलियों से भून दिया गया. इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे थे, जो किम जोंग उन के अंकल जेंग सोंग थाएक के खास थे. जेंग सोंग थाएक को पिछले साल दिसंबर में देशद्रोह और राज्‍य के प्रति क्राइम करने के आरोप में गिरफ्तार कर मौत की सजा दी जा चुकी है.

अधिकारियों की मौत की यह जानकारी खुफिया रिपोर्ट के जरिए साउथ कोरिया के न्‍यायलय को मंगलवार को सौंप दी गई थी.

Advertisement
Advertisement