नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने 10 अधिकारियों को टीवी सीरियल देखने के चलते मौत की सजा दी है.
कोरिया की खुफिया एजेंसी ने बुधवार को इस घटना का खुलासा करते हुए बताया है कि इस तानाशाह ने इस साल अब तक 50 अधिकारियों को मौत की सजा दी है.
साउथ कोरिया की इस खुफिया एजेंसी ने दावा किया कि हाल ही में सत्तारूढ़ पार्टी के 10 वर्कर्स को दक्षिण कोरिया के टीवी कार्यक्रम देखने, घूस लेने और औरतों से संबंध के मामले के आरोप में गोलियों से भून दिया गया. इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे थे, जो किम जोंग उन के अंकल जेंग सोंग थाएक के खास थे. जेंग सोंग थाएक को पिछले साल दिसंबर में देशद्रोह और राज्य के प्रति क्राइम करने के आरोप में गिरफ्तार कर मौत की सजा दी जा चुकी है.
अधिकारियों की मौत की यह जानकारी खुफिया रिपोर्ट के जरिए साउथ कोरिया के न्यायलय को मंगलवार को सौंप दी गई थी.