उत्तर कोरिया ने जापान सागर में शनिवार को कम दूरी के तीन निर्देशित प्रक्षेपास्त्रों का परीक्षण किया. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के हवाले से योनहैप समाचार एजेंसी के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने पाया है कि सुबह में दो और दोपहर में एक प्रक्षेपण किया गया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके आकलन के अनुसार प्रक्षेपण संभवत: प्रशिक्षण था या फिर परीक्षण प्रक्षेपण था. रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिण कोरिया उच्च स्तर की तैयारी में है.