scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने यात्रा प्रतिबंध हटाया

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को देश में यात्रियों के आने पर लगे सख्त प्रतिबंधों को हटा लिया है. देश में घातक इबोला वायरस को फैलने से रोकने की वजह से प्रतिंबध लगाया गया था. समाचार एजेंसी 'योनहप' के मुताबिक, हालांकि, उत्तर कोरिया के आस-पास के देशों में इबोला का कोई मामला सामने नहीं आया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर कोरिया ने मंगलवार को देश में यात्रियों के आने पर लगे सख्त प्रतिबंधों को हटा लिया है. देश में घातक इबोला वायरस को फैलने से रोकने की वजह से प्रतिबंध लगाया गया था. समाचार एजेंसी 'योनहप' के मुताबिक, हालांकि, उत्तर कोरिया के आस-पास के देशों में इबोला का कोई मामला सामने नहीं आया है. उत्तर कोरिया ने 24 अक्टूबर से विदेशी पर्यटकों के देश में आने पर पाबंदी लगा दी थी और राजनयिकों सहित सभी लोगों को 21 दिनों की सख्त चिकित्सा निगरानी में रखा गया था.

Advertisement

उत्तर कोरिया की सरकारी विमानन कंपनी 'एयर कोरयो' के मुताबिक, उत्तर कोरिया में यात्रा करने पर लगी पाबंदी सोमवार से हटा ली गई है. हालांकि, गिनी, लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी-बिसाउ, सेनेगल, माली और कोटे डी आइवर सहित आसपास के देशों में अभी भी 21 दिनों तक चिकित्सा जांच मुहैया कराने की जरूरत है. इबोला फैलने के डर से इस साल प्योंगयांग मैराथन में विदेशी लोगों के हिस्सा लेने पर भी पांबदी लगा दी गई थी। गौरतलब है कि प्योंगयांग मैराथन एक वार्षिक आयोजन है, जो अप्रैल महीने में आयोजित होता है.

यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर कोरिया ने किसी घातक बीमारी की वजह से देश में यात्रा पर रोक लगाई हो. उत्तर कोरिया ने 2003 में सार्स वायरस की वजह से कई महीनों तक यात्रा प्रतिबंध लगाए रखा था.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement