दक्षिण कोरिया के एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार, उत्तर कोरिया में इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक रूप से 80 लोगों को मृत्युदंड दे दिया गया क्योंकि ये सभी चोरी छुपे दक्षिण कोरिया से तस्करी के जरिये यहां लाये गये टीवी कार्यक्रम देख रहे थे.
रूढ़िवादी जुंगआंग ईबो ने एक अज्ञात सूत्र का उद्धरण दिया है. हालांकि उत्तर कोरिया से पलायन करने वाले कम से कम एक समूह ने इस तरह की अफवाहें होने की बात कही थी, जो समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित खबर को विश्वसनीयता प्रदान करती है.
बताया जाता है कि ये सूत्र उत्तर के आंतरिक मामलों से ‘परिचित’ है और हाल ही में देश (उत्तर कोरिया) से वापस लौटा है. सूत्र ने कहा कि तीन नवंबर को सात शहरों में इस मृत्युदंड को अंजाम दिया गया.
सूत्र ने एक प्रत्यक्षदर्शी के कथन का हवाला देते हुए कहा कि वोन्सन के पूर्वी तट पर स्थित एक खेल स्टेडियम में फायरिंग दस्ते द्वारा आठ लोगों को मृत्युदंड दिए जाने की घटना को देखने के लिए प्रशासन ने 10,000 लोगों को एकत्रित किया था.
इनमें से ज्यादातर पर गैरकानूनी रूप से दक्षिण कोरिया टीवी कार्यक्रमों को देखने का आरोप था और कुछ पर देह व्यापार में लिप्त रहने का आरोप था.