उत्तर कोरिया ने अमेरिका द्वारा कथित आक्रामकता के प्रत्युत्तर में बुधवार को परमाणु और साइबर हमले की धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि अमेरिका अपनी दुश्मनी की नीति कड़ी कर रहा है और प्योंगयांग शासन को उखाड़ फेंकने की योजना बना रहा है.
सरकार नियंत्रित समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, 'प्योंगयांग के राष्ट्रीय रक्षा आयोग जोर दिया है कि उसके शक्तिशाली सशस्त्र बल छोटे, अत्यंत सटीक और विवाद की स्थिति में अमेरिका में तबाही मचाने वाले परमाणु हथियार के विविधीकरण से लैस हैं.' प्योंगयांग ने अमेरिकी सरकार को एक 'गैंगस्टर' के रूप में उल्लेखित किया है और राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा हाल में की गई उत्तर कोरिया की सरकार के पतन की भविष्यवाणी की आलोचना की है. करीब एक माह पहले अमेरिका ने कम्युनिस्ट देश के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंधों की घोषणा की थी और उसे आतंकवाद को मदद देने वाले देशों की काली सूची में भी शामिल करने की संभावना बताई थी.
अमेरिका द्वारा लगाए गए ताजा प्रतिबंध के संबंध में उत्तर कोरिया का मानना है कि वाशिंगटन ने प्योंगयांग की तरफ अपनी दुश्मनी की नीति को कड़ा कर दिया है और देश के शासन को पतन पर ध्यान केंद्रित किया है. प्योंगयांग ने इसी को मूल कारण होने का दावा किया है कि उसने अपने मुख्य शत्रु के साथ द्विपक्षीय बातचीत की संभावना को खारिज कर दिया है.
अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर द्विपक्षीय बातचीत में हिस्सा लेने की संभावना जाहिर किए जाने के कुछ ही दिनों बाद सरकार की ओर से यह नई धमकी दी गई है. परमाणु कार्यक्रम को वाशिंगटन मुख्य चिंता मानता है. पिछले साल सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट पर साइबर हमले के बाद से अमेरिका ने प्योंगयांग के खिलाफ अपना रुख कड़ा किया हुआ है.
इनपुट IANS से