scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया की धमकी- दक्षिण कोरिया को तो यूं मिटा दूं, अब अमेरिका की बर्बादी मकसद

दरअसल परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया ऐसी मिसाइल बनाने में दशकों से जुटा था, जिससे वह अमेरिका तक को निशाना बना सके. इस लिहाज से उत्तर कोरिया के 'सनकी तानाशाह' किम जोंग उन के इस ताजा मिसाइल परीक्षण ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है.

Advertisement
X
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन (फाइल फोटो)
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन (फाइल फोटो)

Advertisement

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास से बौखलाए उत्तर कोरिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि उसके लिए 'गैंगस्टर' दक्षिण कोरिया को खत्म करना 'पीस ऑफ केक' (बेहद आसान काम) है.

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी KCNA में यह बात ऐसे समय कही गई है, मंगलवार को ही प्योंगयांग ने एक दूसरे महाद्वीप तक मार करने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का परीक्षण किया था.

दरअसल परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया ऐसी मिसाइल बनाने में दशकों से जुटा था, जिससे वह अमेरिका तक को निशाना बना सके. इस लिहाज से उत्तर कोरिया के 'सनकी तानाशाह' किम जोंग उन के इस ताजा मिसाइल परीक्षण ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है.

हालांकि इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया द्वारा इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हासिल करने की संभावनाओं को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका कभी ऐसा नहीं होने देगा. हालांकि जानकारों का कहना है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल अलास्का और उससे भी आगे के मुख्य अमेरिकी भूभाग को निशाना बना सकता है.

Advertisement

इस परीक्षण के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने साझा सैन्य अभ्यास करने का फैसला लिया. वहीं दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने अपील की है कि अब प्योंगयांग के खिलाफ सिर्फ बयानों से काम नहीं चलेगा, बल्कि गंभीर कदम उठाना होगा.

वहीं समाचार एजेंसी KCNA के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने सोल की आलोचना करते हुए कहा कि अपने पड़ोसी की इतनी बड़ी उपलब्धि पर 'तारीफ करने की जगह' वह उसकी निंदा कर रहा है. अखबार के मुताबिक, दक्षिण कोरिया को 'कठपुतली मिलिट्री गैंगस्टर' बताते हुए प्योंगयांग ने कहा, 'हमारे लिए कठपुतली सेनाओं को खत्म करना केक खाने जितना आसान है... अब तो हम अमेरिकी मुख्यभूमि को भी बर्बाद करने की क्षमता रखते हैं.'

अपने धुर विरोधी उत्तर कोरिया से बातचीत के जरिये मसले सुलझाने की वकालत करने वामपंथी रुझाने वाले दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून ने प्योंगयांग के इस रुख की आलोचना की है और उस पर और सख्त प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

 

 

Advertisement
Advertisement