scorecardresearch
 

Storm Corps क्या है? जानिए किम जोंग की एलिट मिलिट्री कोर के बारे में जो यूक्रेन के खिलाफ लड़ रही जंग

व्लादिमीर पुतिन के हमले का समर्थन करने के लिए रूस में उतरने वाले सामान्य उत्तर कोरियाई सैनिक नहीं हैं. वे स्टॉर्म कॉर्प्स (Storm Corps) से संबंधित हैं, जो उत्तर कोरियाई लड़ाकों का एक एलिट ग्रुप है. यह समूह किम द्वारा पेश किए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ सैनिकों में से एक है.

Advertisement
X
किम जोंग उन (फाइल फोटो/AP)
किम जोंग उन (फाइल फोटो/AP)

साउथ कोरिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के खिलाफ कुर्स्क (Kursk) में रूस के लिए लड़ रहे उत्तर कोरियाई सैनिक गंभीर रूप से हताहत हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें समतल भूमि के युद्धक्षेत्रों का बहुत कम या बिल्कुल भी अनुभव नहीं है. रिपोर्ट बताती है कि उत्तर कोरिया के पहाड़ी इलाकों में ट्रेनिंग होने की वजह से ये सैनिक आधुनिक ड्रोन युद्ध और यूक्रेनी सैनिकों की गुरिल्ला रणनीति का आसान शिकार बन जाते हैं, जो लंबे वक्त से जंग में हैं.

Advertisement

उत्तर कोरियाई सैनिकों को दुश्मन से लड़ने के लिए भेजे जाने से पहले ट्रेनिंग दी जा रही है और उनके आने के एक महीने के अंदर उनमें से करीब 1,000 की मौत हो गई है. यूक्रेन का दावा है कि उसने पहले ही करीब तीन हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों को मार दिया है या घायल कर दिया है. 

दिलचस्प बात यह है कि व्लादिमीर पुतिन के हमले का समर्थन करने के लिए रूस में उतरने वाले सामान्य उत्तर कोरियाई सैनिक नहीं हैं. वे स्टॉर्म कॉर्प्स (Storm Corps) से संबंधित हैं, जो उत्तर कोरियाई लड़ाकों का एक एलिट ग्रुप है. यह समूह किम द्वारा पेश किए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ सैनिकों में से एक है. 

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया और अमेरिका में शुरू हो सकती है कूटनीतिक जंग, किम बना रहे नया प्लान

Advertisement

उत्तर कोरियाई परिवार इसे एक विशेषाधिकार मानते हैं, अगर उनके युवाओं में से कोई स्टॉर्म कॉर्प्स में भर्ती हो जाता है और अब, वे देश के युद्ध के बाद के इतिहास में राष्ट्रीय सीमाओं के बाहर युद्ध के मैदान में शामिल होने वाली पहली इकाई बन गए हैं. लेकिन सवाल ये है कि किम जोंग उन ने यूक्रेन से जंग लड़ने के लिए स्टॉर्म कॉर्प्स को क्यों चुना?

कोरियाई पीपुल्स आर्मी जनरल स्टाफ, कोरियाई पीपुल्स आर्मी (KPA) की सर्विस ब्रांचेज के सैन्य प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं.

केपीए ग्राउंड कोर में आम तौर पर ये चीजें शामिल हैं...

  • चार अग्रिम तैनात (युद्ध लड़ने वाले) कोर: I आर्मी कोर, II आर्मी कोर, IV आर्मी कोर और IV आर्मी कोर
  • चार रियर एरिया कोर (राउंड-आउट फोर्स): III आर्मी कोर, VII आर्मी कोर, IX आर्मी कोर और हाल ही में स्थापित X कोर
  • DPRK की मुख्य SOF यूनिट, XI आर्मी कोर (जिसे "स्टॉर्म कोर" भी कहा जाता है)
  • चार मैकेनाइज्ड कोर: इनमें से दो अग्रिम तैनात हैं, 806वीं मैकेनाइज्ड कोर और 815वीं मैकेनाइज्ड कोर, और दो फॉलो-ऑन यूनिट्स हैं, 108वीं मैकेनाइज्ड कोर और 425वीं मैकेनाइज्ड कोर
  • 105वीं टैंक कोर और 820वीं आर्मर्ड कोर
  • 620वीं आर्टिलरी कोर 
  • प्योंगयांग डिफेंस कमांड

जनरल स्टाफ ऑपरेशन ब्यूरो (GSOB) का 5वां विभाग KPA के स्पेशल ऑपरेशन्स फोर्सेज (SOF) और लाइट इन्फैंट्री के संचालन के लिए जिम्मेदार है, जो XI कोर या स्टॉर्म कोर का गठन करते हैं.

Advertisement

क्या है स्टॉर्म कॉर्प्स?

स्टॉर्म कोर DPRK के दक्षिण प्योंगान प्रांत के डोकचोन काउंटी में स्थित है. देश के एलिट सैनिकों में से एक माने जाने वाले इस कोर का मुख्य मिशन दक्षिण कोरिया में एजेंट्स की घुसपैठ कराना, दक्षिण में महत्वपूर्ण सुविधाओं को बढ़ाना और कोरियाई प्रायद्वीप पर युद्ध की स्थिति में प्रमुख व्यक्तियों की हत्या करना है.

केपीए XI (11वीं) कोर, लाइट इन्फैंट्री ट्रेनिंग गाइडेंस ब्यूरो का उत्तराधिकारी है और इसे सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में Reconnaissance जनरल ब्यूरो के साथ स्पेशल ऑपरेशन युद्ध का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

हालांकि, कोर की जड़ें स्पेशल 8वीं कोर से जुड़ी हुई हैं, जिसकी स्थापना 1969 में हुई थी. अन्य विशेष बलों को एकीकृत करके 1983 में ही यह लाइट इन्फैंट्री ट्रेनिंग गाइडेंस ब्यूरो बन गया.

यह भी पढ़ें: ट्रेनिंग की कमी, ड्रोन अटैक में माहिर सेना... रूस की बजाय उत्तर कोरियाई सैनिक क्यों बन रहे यूक्रेन के आसान शिकार?

एलिट स्टॉर्म कोर कितनी बड़ी है?

दक्षिण कोरियाई सैन्य खुफिया विभाग का अनुमान है कि स्टॉर्म कोर में 40 से 80 हजार सैनिक हैं. उनका दावा है कि इसमें 10 ब्रिगेड हैं, जिसमें 'लाइटनिंग' के नाम से जानी जाने वाली एक हल्की पैदल सेना रेजिमेंट, 'थंडर' नाम की एक हवाई पैदल सेना ब्रिगेड और 'बोल्ट' नाम की एक कमांडो ब्रिगेड शामिल है. इसकी एयर यूनिट कम ऊंचाई वाले एएन-2 एयरक्राफ्ट्स से लैस है, जिससे घुसपैठ की जा सके और जंग से जुड़े ऑपरेशन किए जा सकें.

Advertisement

इस तरह स्टॉर्म कोर से जुड़े स्पेशल ऑपरेशन कमांडरों को किम जोंग को रिपोर्ट करने वाले सबसे महत्वपूर्ण मिलिट्री लीडर्स में गिना जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement