scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने किया एक और नए रॉकेट का परिक्षण

भारी तनातनी के बीच उत्तर कोरिया ने रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है. अमरीका ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने एक नए रॉकेट इंजन का परिक्षण किया है जो कि अमरीका तक पहुंचने वाली मिसाइल बनाने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इससे पहले अमेरिका चीन के द्वारा उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए रखने की अपील करता रहा है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व उत्तर कोरियाई शासक किम- जोंग- उन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प व उत्तर कोरियाई शासक किम- जोंग- उन

Advertisement

भारी तनातनी के बीच उत्तर कोरिया ने रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है. अमरीका ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने एक नए रॉकेट इंजन का परिक्षण किया है जो कि अमरीका तक पहुंचने वाली मिसाइल बनाने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इससे पहले अमेरिका चीन के द्वारा उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए रखने की अपील करता रहा है.

यह खबर एक ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव जारी है. ट्रंप प्रशासन लगातार उत्तर कोरिया के ऐसे कार्यक्रमों का विरोध करता रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय निंदा के बावजूद उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइल परीक्षण बढ़ा दिए हैं जिसका उद्देश्य अंतर महाद्वीपीय परमाणु मिसाइल बनाना है.

अमरीकी अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर कई एजेंसियों को बताया है कि ये उत्तर कोरिया की आईसीबीएम यानी अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का एक चरण हो सकता है.

Advertisement

उत्तर कोरिया के खुफ़िया मिलिट्री ऑपरेशन की वजह से विशेषज्ञों के लिए ये पता लगना मुश्किल है कि ये देश आईसीबीएम बनाने से कितनी दूर है.

फिलहाल, उत्तर कोरिया की मिसाइलें दक्षिण कोरिया और जापान तक पहुंच सकती हैं और दोनों देशों में अमरीकी सेना की मौजूदगी है.

Advertisement
Advertisement