भारी तनातनी के बीच उत्तर कोरिया ने रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है. अमरीका ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने एक नए रॉकेट इंजन का परिक्षण किया है जो कि अमरीका तक पहुंचने वाली मिसाइल बनाने वाले प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इससे पहले अमेरिका चीन के द्वारा उत्तर कोरिया पर दबाव बनाए रखने की अपील करता रहा है.
यह खबर एक ऐसे समय में आई है जब दोनों देशों के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर तनाव जारी है. ट्रंप प्रशासन लगातार उत्तर कोरिया के ऐसे कार्यक्रमों का विरोध करता रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय निंदा के बावजूद उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइल परीक्षण बढ़ा दिए हैं जिसका उद्देश्य अंतर महाद्वीपीय परमाणु मिसाइल बनाना है.
अमरीकी अधिकारियों ने नाम ना बताने की शर्त पर कई एजेंसियों को बताया है कि ये उत्तर कोरिया की आईसीबीएम यानी अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का एक चरण हो सकता है.
उत्तर कोरिया के खुफ़िया मिलिट्री ऑपरेशन की वजह से विशेषज्ञों के लिए ये पता लगना मुश्किल है कि ये देश आईसीबीएम बनाने से कितनी दूर है.
फिलहाल, उत्तर कोरिया की मिसाइलें दक्षिण कोरिया और जापान तक पहुंच सकती हैं और दोनों देशों में अमरीकी सेना की मौजूदगी है.