scorecardresearch
 

दक्षिण कोरिया में चीयरलीडर्स भेजेगा उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने आज कहा कि वह आगामी एशियाई खेलों के दौरान दक्षिण कोरिया में चीयरलीडर्स टीम भेजेगा.

Advertisement
X
रि सोल जू के साथ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग यून
रि सोल जू के साथ उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग यून

उत्तर कोरिया ने आज कहा कि वह आगामी एशियाई खेलों के दौरान दक्षिण कोरिया में चीयरलीडर्स टीम भेजेगा. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने एक बयान में कहा कि 19 सितंबर से चार अक्तूबर तक इंचियोन में होने वाले एशियाई खेलों में चीयरलीडर्स भेजने से दोनों देशों के आपसी संबंधों में गर्मजोशी आएगी.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने 2005 एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी ऐसी टीम भेजी थी. उनमें से एक चीयरलीडर रि सोल जू थी जो अब उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग यून की पत्नी हैं.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास के बावजूद उत्तर कोरिया ने मई में घोषणा की थी कि वह इंचियोन एशियाई खेलों में एक टीम भेजेगा. उत्तर कोरिया ने 1988 के सोल ओलंपिक का बहिष्कार किया था लेकिन 2002 बुसान एशियाई खेलों में खिलाड़ी और चीयरलीडर भेजे थे.

Advertisement
Advertisement