scorecardresearch
 

उत्तर कोरिया ने दे डाली संयुक्त राष्ट्र को धमकी, ये है वजह

उत्तर कोरिया ने अपने एक बयान के जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को चेतावनी दी है.  ये चेतावनी उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जुड़ी हुई है. दरअसल यूएनएससी ने हाल ही में एक बैठक की थी. इस बैठक में फ्रांस ने बयान का एक मसौदा कुछ देशों के साथ शेयर किया है. इसमें उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर चिंता जाहिर की गई है.

Advertisement
X
किम जोंग उन फोटो क्रेडिट: Getty images
किम जोंग उन फोटो क्रेडिट: Getty images
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने की थी यूएन के साथ बैठक
  • यूएन के रवैये से नाराज उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने अपने एक बयान के जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को चेतावनी दी है.  ये चेतावनी उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जुड़ी हुई है. दरअसल यूएनएससी ने हाल ही में एक बैठक की थी. इस बैठक में फ्रांस ने बयान का एक मसौदा कुछ देशों के साथ शेयर किया है. इसमें उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर चिंता जाहिर की गई है. इसमें ये भी कहा गया है कि यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के प्रस्ताव का पूरी तरह से पालन करते हुए उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण पर रोक लगाई जाए. इसके बाद से ही उत्तर कोरिया भड़क गया है और यूएन के लिए चेतावनी जारी की है. 

Advertisement

उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जो चोल सू (Jo Chol Su) ने चेतावनी दी है कि 'यूएन सिक्योरिटी काउंसिल को ये समझ लेना चाहिए कि उत्तर कोरिया की संप्रभुता में अतिक्रमण करने की कोशिश के भविष्य में क्या नतीजे हो सकते हैं.' सरकारी मीडिया के अनुसार, जो चोल सू ने इसके अलावा यूएन सिक्योरिटी काउंसिल पर डबल स्टैंडर्ड का आरोप भी लगाया है और कहा है कि अमेरिका और उसके साथी देश जब ऐसे ही हथियारों की टेस्टिंग करते हैं तो यूएन इसे मुद्दा नहीं बनाता है.

अमेरिका को लेकर सख्त रवैया अपना रहे किम जोंग उन

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के हालिया परीक्षणों को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के अनुरोध पर बृहस्पतिवार को एक आपात बैठक बुलाई थी. बता दें कि करीब छह महीने तक शांत रहने के बाद उत्तर कोरिया ने सितंबर में फिर से नयी विकसित परमाणु मिसाइलों का परीक्षण शुरू किया था. किम जोंग उन अमेरिका को लेकर लगातार सख्त रवैया भी अपना रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अमेरिका को लेकर मिलिट्री खतरे अब भी बने हुए हैं. किम ने ये चेतावनी भी दी थी कि वे अपने देश में परमाणु हथियारों की बढ़ोतरी को जारी रखेंगे और अमेरिका से तब तक बातचीत नहीं करेंगे जब तक वे अपनी हेट पॉलिसी को खत्म नहीं करते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement