scorecardresearch
 

फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने देखा था नॉर्थ कोरिया का बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण

मंगलवार को टिलरसन ने कहा कि उस दौरान वहां से नॉर्थ कोरिया-सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट गुजर रही थी. वहीं उस मिसाइल की रेंज में उस दौरान करीब 9 अन्य फ्लाइट भी थीं.

Advertisement
X
मिसाइल परीक्षण (फाइल)
मिसाइल परीक्षण (फाइल)

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से नॉर्थ कोरिया ने पूरी दुनिया की नाक में दम कर रखा है. बीते साल नवंबर में नॉर्थ कोरिया की ओर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था. अब वाकये से जुड़ा एक खुलासा हुआ है. अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि जिस दौरान ये मिसाइल छोड़ी जा रही थी, तब उसे वहां से गुजर रही एक फ्लाइट में बैठे यात्रियों ने देखा था.

मंगलवार को टिलरसन ने कहा कि उस दौरान वहां से नॉर्थ कोरिया-सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट गुजर रही थी. वहीं उस मिसाइल की रेंज में उस दौरान करीब 9 अन्य फ्लाइट भी थीं. उन्होंने बताया कि उस दिन करीब 716 फ्लाइट्स को उस रेंज से निकलना था. हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि आखिर किस एयरलाइंस की फ्लाइट ने मिसाइल के उस नज़ारे को देखा था. बता दें कि नॉर्थ कोरिया की ओर से ये परीक्षण 28 नवंबर, 2017 को किया गया था.

Advertisement

ये मिसाइल की मारक क्षमता करीब 4000 किलोमीटर की थी, लेकिन परीक्षण के लिए इसे जापान के पास समुद्र में गिराया गया था. गौरतलब है कि परीक्षण के बाद नॉर्थ कोरिया की पूरी दुनिया में घोर निंदा की गई थी.

इस कार्यक्रम में अमेरिकी रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि नॉर्थ कोरिया दुनियाभर के लोगों के लिए एक बड़ा खतरा है. नॉर्थ कोरिया के लिए लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है.  

अभी भी जारी है जुबानी जंग

नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के नेताओं के बीच जुबानी जंग जब-तब देखने को मिलती है. अब नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'बड़ा परमाणु बटन' वाले बयान को 'पागल कुत्ते का भौंकना' करार दिया है. ट्रंप की टिप्पणी और कुछ नहीं बल्कि नॉर्थ कोरिया की ताकत से डरे हुए किसी 'पागल की मरोड़' और 'पागल कुत्ते के भौंकने' जैसी है.

ट्रंप ने ट्वीट किया था कि उनके पास नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन से बड़ा परमाणु बटन है और वह काम भी करता है. नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम ने नए साल के मौके पर अमेरिका से कहा था उनकी टेबल पर 'परमाणु बम का बटन' है.

Advertisement
Advertisement