scorecardresearch
 

उ. कोरिया की साइबर हैकर आर्मी शहर को कर सकती है बर्बाद और हो सकता है कत्लेआम

उत्तर कोरिया के हजारों मिलिट्री हैकर ऐसा साइबर हमला कर सकते हैं जिससे लोगों की हत्या और कई शहरों को उजाड़ा जा सकता है. ये कहना है उसका जिसने साइबर हैकर को प्रशिक्षण दिया लेकिन अब उनके खिलाफ है.

Advertisement
X
उत्तर कोरिया का तानाशाह किन जोंग उन
उत्तर कोरिया का तानाशाह किन जोंग उन

उत्तर कोरिया के हजारों मिलिट्री हैकर ऐसा साइबर हमला कर सकते हैं जिससे लोगों की हत्या और कई शहरों को उजाड़ा जा सकता है. ये कहना है उसका जिसने साइबर हैकर को प्रशिक्षण दिया लेकिन अब उनके खिलाफ है.

Advertisement

प्रोफेसर किम हेंग वांग ने बताया कि कंप्यूटर के सबसे बेहतरीन छात्रों को उठा लिया गया. और उन्हें किम जोन उन की साइबर आर्मी में शामिल कर लिया गया. ये वाकेया 2004 में प्रोफेसर के मुल्क छोड़ने से पहले हुआ था.

उन्होंने बताया कि 'साइबर अटैक एजेंसी का साइज़ बढ़ता ही जा रहा है, अंदाजन 6000 लोग इसमें शामिल हैं.'

उत्तर कोरिया केवल इस लिए दूसरे देशों को परेशान कर रहा है क्योंकि वो यह साबित करना चाहता है कि वो साइबर युद्ध के लिए सक्षम है.

 

Advertisement
Advertisement