scorecardresearch
 

दुबई में रेप की शिकार महिला को 16 महीने की जेल

दुबई में बलात्‍कार पीड़ित नॉर्वे की एक महिला को 16 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
X

दुबई में बलात्‍कार पीड़ित नॉर्वे की एक महिला को 16 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement

25 साल की यह युवती एक बिजनेस ट्रिप के सिलसिले में संयुक्‍त अरब अमीरात गई हुई थी, जहां उसके साथ बलात्‍कार किया गया. महिला ने दुबई पुलिस को इस बारे में बताया, लेकिन उन्‍हें उसका विश्‍वास नहीं हुआ. पुलिस ने महिला का पासपोर्ट जब्‍त कर लिया और शादी के बाहर सेक्‍स करने के आरोप में उसे जेल में डाल दिया.

पीड़ित महिला इसी साल मार्च में बलात्‍कार का शिकार हुई थी और इस हफ्ते उसे सजा सुनाई गई है. महिला का कहना है, 'मुझे शादी के बाहर सेक्‍स करने और शराब पीने के लिए कठोर से कठोर सजा दी गई है. और इन सब के ऊपर मुझे झूठी गवाही देने का दोषी पाया गया है.'

नॉर्वे और दुबई के बीच कोई प्रत्‍यर्पण संधि नहीं है इसलिए महिला का भविष्‍य अधर में है.

Advertisement

नॉर्वे की इस महिला की अकेली ऐसी कहानी नहीं है. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया की एक 27 वर्षीय महिला एलीशिया ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा था कि पहले उसका बलात्‍कार हुआ और बाद में उसे आठ महीनों के लिए दुबई की जेल में डाल दिया गया.

एलीशिया दुबई के एक होटल में काम करती थी, जहां उसकी ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था. जब वह सुबह उठी तो उसे पता चला कि उसके तीन सहकर्मियों ने उसके साथ रेप किया है. लेकिन जब वह पुलिस के पास इसकी शिकायत करने पहुंची तो उस पर नाजायज तौर पर सेक्‍स करने का आरोप लगा दिया गया.

गौरतलब है कि संयुक्‍त अरब अमीररात में बलात्‍कारी को तभी सजा मिलती जब मुजरिम खुद अपना गुनाह कबूल कर ले या कोई बालिग मुस्लिम पुरुष वारदात का साक्षी हो.

Advertisement
Advertisement