scorecardresearch
 

शिया लड़ाकों ने IS आतंकवादी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल

इराक में चल रहे गृहयुद्ध का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीभत्स वीडियो में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक सदस्य को शिया लड़ाके जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X

इराक में चल रहे गृहयुद्ध का एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीभत्स वीडियो में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक सदस्य को शिया लड़ाके जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

'डेलीमेल' ऑनलाइन ने मंगलवार को अपनी खबर में बताया कि आईएस लड़ाके को सजा-ए-मौत देने की इस प्रक्रिया को फिल्माया गया था, जिसका वीडियो अभी सामने आया है और सोशल मीडिया वेबसाइट पर उसे तेजी से साझा किया जा रहा है.

कैदी आंशिक रूप से कपड़े पहने हुए था और उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे. उसे आग के ऊपर लटका दिया गया. आतंकवादी को कथित तौर पर ईरान समर्थक नागरिक सेना ने जिंदा जला दिया. वीडियो में नागरिक सेना के लड़ाके आग में जलते हुए युवक पर ताने मारते हुए दिख रहे हैं.

नागरिक सेना हश्द शाबी की इकाई के रूप में पहचानी जाने वाली नागरिक सेना ने आरोप लगाया कि मारा गया युवक दाएश का सदस्य था. आईएस को अरबी भाषा में दाएश कहा जाता है. सोशल मीडिया पर 'जलता सुन्नी युवा' हैशटेग नाम से साझा किए गए इस वीभत्स वीडियो को जॉर्डन के पायलट मोआज अल-कसासबेह की हत्या का बदला माना जा रहा है. इसी तरह का एक वीडियो आईएस ने भी जारी किया था, जिसमें मोआज को जिंदा जलाते हुए दिखाया गया था.

Advertisement

26 वर्षीय मोआज की मौत का वीडियो इसी साल फरवरी माह में प्रकाश में आया था. उत्तरी सीरिया में 24 दिसंबर को मोआज का लड़ाकू विमान एफ-16 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद आईएस के लड़ाकों ने उसे बंदी बना लिया था.

Advertisement
Advertisement