scorecardresearch
 
Advertisement

Lebanon Blast Again: फिर सीरियल ब्लास्ट से दहला लेबनान, 14 की मौत, 450 से ज्यादा घायल

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 सितंबर 2024, 11:48 PM IST

Lebanon Serial Blast: लेबनान में बुधवार को एक बार फिर सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. इसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये ब्लास्ट वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस वॉकी-टॉकी और सोलर डिवाइस में हुए हैं. धमाके उस समय हुए जब हिज्बुल्लाह के कमांडरों ने इन्हें हाथ में पकड़ा हुआ था. हिज्बुल्लाह ने पेजर्स की तरह ही ये डिवाइस भी करीब पांच महीने पहले खरीदे थे.

लेबनान में बुधवार को एक बार फिर सीरियल ब्लास्ट हुए हैं. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि सैंकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये ब्लास्ट वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस वॉकी-टॉकी में हुए हैं. धमाके उस समय हुए जब हिज्बुल्लाह के कमांडरों ने इन्हें हाथ में पकड़ा हुआ था. हिज्बुल्लाह ने पेजर्स की तरह ही ये डिवाइस भी करीब पांच महीने पहले खरीदे थे. 

इस बीच हिज्बुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने के लिए मिसाइल दागी हैं. जानकारी के मुताबिक लेबनान से किरयात शमोना पर करीब 20 रॉकेट दागे गए. आईडीएफ का कहना है कि कुछ रॉकेटों को रोक दिया गया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हिज्बुल्लाह ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उसने इजरायली सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है.

दरअसल, मंगलवार को लेबनान और सीरिया में एक साथ कई शहरों में पेजर ब्लास्ट हुआ था. सैंकड़ों पेजर करीब घंटे भर के अंतराल में फट गए. इसमें 12 लोग मारे गए और करीब 4000 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. इस पेजर हमले के बाद हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस साजिश के पीछे उसकी खुफिया एजेंसी मोसाद है. हिज्बुल्लाह ने बदला लेने की धमकी दी है.

10:12 PM (5 महीने पहले)

इजरायल ने उत्तरी मोर्चे पर तैनात की सेना

Posted by :- Rahul Chauhan

इजरायली रक्षा मंत्री ने युद्ध के नए चरण की शुरुआत की घोषणा की है, क्योंकि सेना लेबनान के साथ उत्तरी मोर्चे पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.

9:31 PM (5 महीने पहले)

लेबनान: नए धमाकों में अब तक 9 की मौत, 300 से ज्यादा घायल

Posted by :- Vishnu Rawal

लेबनान में हुए नए धमाकों में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

9:27 PM (5 महीने पहले)

Hezbollah ने इजरायल की तरफ दागे रॉकेट

Posted by :- Vishnu Rawal

लेबनान के संगठन Hezbollah ने इजरायल के शहर Kiryat Shmona  की तरफ करीब 20 रॉकेट दागे हैं. हालांकि, इनसे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है. हिज्बुल्लाह ने ये कार्रवाई पेजर धमाकों के बाद की थी. लेकिन इस बीच लेबनान में नए धमाके हो गए.

9:24 PM (5 महीने पहले)

Lebanon: नए धमाकों में अब तक तीन की मौत

Posted by :- Vishnu Rawal

लेबनान में हुए नए धमाकों में अब तक तीन लोगों की मौत हुई है. वहीं 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
9:21 PM (5 महीने पहले)

ब्लास्ट से फिर दहला लेबनान

Posted by :- Vishnu Rawal

 

9:20 PM (5 महीने पहले)

लेबनान में सोलर डिसाइव भी फटे

Posted by :- Vishnu Rawal

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक, बेरूत के कई इलाकों में घरेलू सौर ऊर्जा डिवाइस में भी विस्फोट हुआ है.

यह भी पढ़ें - पेजर धमाके में जान गंवाने वाले का हो रहा था अंतिम संस्कार, तब ही फटा वॉकी-टॉकी... लेबनान में हुए नए धमाके का Video

8:55 PM (5 महीने पहले)

हिज्बुल्लाह के वॉकी-टॉकी में धमाके

Posted by :- Rahul Chauhan

ये धमाके वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइसेस में हुए हैं. सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक अब जिन कम्युनिकेशन डिवाइसेस में विस्फोट हुआ है, वे हाथ में पकड़े जाने वाले रेडियो सेट 'वॉकी-टॉकी' हैं. हिज्बुल्लाह ने पेजर्स की तरह ही ये डिवाइस भी करीब पांच महीने पहले खरीदे थे. 

Advertisement
Advertisement