scorecardresearch
 

भारत के विरोध के बाद ढीले पड़े मालदीव के तेवर, अब चीन से गुहार लगा रहे मुइज्जू

भारत की ओर से भारी बहिष्कार को देखते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा चीनी पर्यटक मालदीव घूमने आएं. उन्होंने चीन को मालदीव का निकटतम सहयोगी बताया.

Advertisement
X
मुइज्जू ने चीन से की अपील
मुइज्जू ने चीन से की अपील

भारत और मालदीव के बीच संबंधों में इन दिनों खटास आई हुई है. भारत में सोशल मीडिया पर लगातार मालदीव का बहिष्कार करने की बात की जा रही है. ऐसे में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. भारत की ओर से भारी बहिष्कार को देखते हुए मुइज्जू ने चीन से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा चीनी पर्यटक मालदीव घूमने आएं. 

Advertisement

चीन की आधिकारिक यात्रा पर आए मुइज्जू फुजियान प्रांत में मालदीव बिजनेस फोरम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने चीन को मालदीव का निकटतम सहयोगी बताया. उन्होंने कहा, 'चीन हमारे सबसे करीबी सहयोगियों और विकास साझेदारों में से एक बना हुआ है.'

मालदीव की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकाी के अनुसार, कोविड से पहले चीन हमारा (मालदीव का) नंबर एक बाजार था और मेरा अनुरोध है कि हम चीन की इस स्थिति को फिर से हासिल करने की कोशिश तेज करें.

मुइज्जू ने चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) परियोजना की भी सराहना की और इसमें शामिल होने की इच्छा जताई. दोनों देशों ने हिंद महासागर द्वीप पर एक एकीकृत पर्यटन क्षेत्र विकसित करने के लिए 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं. 

ऐसे वक्त में आई मुइज्जू की अपील

Advertisement

गौर करने वाली बात है कि मुइज्जू की अपील ऐसे वक्त में आई है जब भारतीयों द्वारा मालदीव टूरिज्म का बहिष्कार किया जा रहा है. भारत के कई सेलिब्रिटी बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर मालदीव की बजाय लक्षद्वीप घूमने की अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के खिलाफ मालदीव के कुछ मंत्रियों की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर राजनयिक विवाद पैदा होने के बाद भारतीय पर्यटकों द्वारा रिजर्वेशन कैंसिल करने की घटनाओं के बीच मुइज्जू की अपील आई है.

आखिर क्या है मालदीव से ताजा विवाद?
 
दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था. इसके बाद उन्हें इस दौरे की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने भारतीयों से अपील की थी कि वह इस आइलैंड पर घूमने का प्लान करें. इसके बाद मालदीव की युवा सशक्तिकरण मामलों की उप मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी के पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. 

मालदीव सरकार ने अपने मंत्रियों को किया सस्पेंड

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लक्षद्वीप में पर्यटन को बढ़ावा देने वाले एक वीडियो के जवाब में मालदीव के युवा मंत्रालय के तीन उप मंत्री मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महजूम माजिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत और पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि, कड़ी आलोचना के बाद उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था. लेकिन बाद में मरियम शिउना समेत तीनों मंत्रियों को मालदीव की सरकार ने निलंबित कर दिया है. 

Advertisement

मालदीव घूमने वाले सबसे ज्यादा भारतीय 

भारत से भारी संख्या में टूरिस्ट मालदीव जाते हैं. 2023 में कुल 17 लाख 57 हजार 939 टूरिस्ट मालदीव गए थे. इनमें से सबसे ज्यादा टूरिस्टों की संख्या भारतीयों की थी. वर्ष 2023 में भारत से 2,09,198 लोग मालदीव घूमने गए. भारत के बाद सबसे ज्यादा रूस और चीन के लोग मालदीव घूमने गए. इससे पहले साल 2022 में 2.41 लाख, 2021 में 2.91 लाख और 2020 में कोरोना महामारी के दौरान भी 63000 भारतीय मालदीव घूमने के लिए गए थे.

भारत के बाद सबसे ज्यादा रूस और चीन के लोग मालदीव घूमने गए. इससे पहले साल 2022 में 2.41 लाख, 2021 में 2.91 लाख और 2020 में कोरोना महामारी के दौरान भी 63000 भारतीय मालदीव घूमने के लिए गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement