ब्रिटेन की भावी महारानी केट मिडलटन की टॉपलेस फोटो के सनसनी मचाने के बाद अब उनकी न्यूड तस्वीरों ने लोगों में नई हलचल पैदा कर दी है.
बड़े राजकुमार विलियम की पत्नी और भावी ब्रिटिश महारानी केट मिडलटन की टॉपलेस तस्वीरों के बाद अब इन तस्वीरों से एक बार फिर ब्रिटेन का शाही परिवार मुसीबत में फंस गया है. इन तस्वीरों को प्रकाशित करके एक फ्रांसिसी पत्रिका मुसीबत मोल ले चुकी है.
प्रिंस हैरी की भी न्यूड तस्वीरें छपी हैं
कुछ दिन पहले छोटे राजकुमार प्रिंस हैरी की न्यूड तस्वीरें पूरी दुनिया देख चुकी है. इस पर काफी बवाल मचा था. उन्हें पोर्न फिल्मों में काम करने का ऑफर तक दे दिया गया था. शाही परिवार की काफी किरकिरी हुई थी. इसके बाद केट मिडलटन की टॉपलेस तस्वीरें अचानक से मीडिया में आई थीं.
इन तस्वीरों में केट के साथ विलियम भी हैं. इन तस्वीरों को आयरिश मैगजीन से ओग होर ने छापी है. मैगजीन ने सोलह पेज में इन तस्वीरों को स्टोरी के साथ पब्लिश किया है. इस मैगजीन को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उन पर शाही परिवार मुकदमा ठोक सकता है.
मैगजीन के संपादक किम हेनींग्सेन का कहना है कि यदि ब्रिटिश रॉयल परिवार हमें कानूनी नोटिस भेजता है तो हम उनसे निपटेंगे. हमारे पाठक शाही और सेलिब की जिंदगी की हर खबर और तस्वीर देखना चाहते हैं