scorecardresearch
 

अब ईमेल से भेजिए असली Kiss

अब आप ईमेल के जरिए भी Kiss भेज सकते हैं. दरअसल, Burberry ने गूगल के साथ मिलकर 'Burberry Kisses' का ईजाद किया है, ताकि आप दूर रहते हुए भी उन तक अपना Kiss भेज सकें.

Advertisement
X
Kiss
Kiss

आपको याद है वो दिन जब आप अपने चाहने वाले को लव लेटर यानी कि प्रेम पत्र भेजते थे. आपके उस खत को देखते ही उनके चेहरे पर एक हसीन मुस्‍कान आ जाती थी. मुस्‍कान आती भी क्‍यों ना, बंद लिफाफा आपके Kiss यानी कि चुंबन से सील जो होता था. लेकिन टेक्‍नोलॉजी के इस जमाने में अब ना वो लव लेटर रहे और ना ही बंद लिफाफ के ऊपर किया गया वो किस.

Advertisement

अरे, ज्‍यादा इमोशल होने की जरूरत नहीं क्‍योंकि अब आपकी चिट्ठियों में वो प्‍यार फिर से वापस आने वाला है. जी हां, अब आप ईमेल के जरिए भी Kiss भेज सकते हैं. दरअसल, Burberry ने गूगल के साथ मिलकर 'Burberry Kisses' का ईजाद किया है, ताकि आप दूर रहते हुए भी उन तक अपना Kiss भेज सकें.

बस, यूजर को Kisses.Burberry.com में लॉगइन करना होगा, जहां से वे अपने प्रियतम या प्रियतमा को पर्सनल Kiss भेज सकते हैं. आप चाहें तो डेस्‍कटॉप कैमरे से अपने होठों की फोटो खींचकर या अपने टच स्‍क्रीन मोबाइल को चूमकर भी Kiss भेज सकते हैं.

अगर आप कैमरे या टचस्‍क्रीन मोबाइल से अपना किस नहीं भेज पा रहे हैं तो Burberry के पास 'quick kisses' का ऑपशन भी है, जिन्‍हें आप अपने चाहने वाले को भेज सकते हैं.

Advertisement

Burberry आपको होठों का रंग चुनने की भी आजादी देता है. आप गुलाबी, बैंगनी, न्‍यूड और लाल रंग का Kiss भेज सकते हैं. Kiss भेजने से पहले आप उसमें पर्सल मैसेज भी जोड़ सकते हैं. Kiss भेजने का मजा यहीं खत्‍म नहीं होता. जी हां, आप एनिमेशन के जरिए अपने Kiss को एक शहर से दूसरे शहर में जाते हुए भी देख पाएंगे. दरअसल, गूगल अर्थ और स्‍ट्रीट व्‍यू टेक्‍नोलॉजीज की मदद से आप देख पाएंगे कि कैसे आपका किस Kiss अपनी डेस्‍टीनेशन तक पहुंचता है.

जिन लोगों को अब भी यह समझ ना आया हो कि Kiss कैसे भेजा जाएगा तो वे Burberry का ये वीडियो देख सकते हैं, जिसमें Kiss भेजने के सारे स्‍टेप्‍स समझाए गए हैं:

Advertisement
Advertisement