scorecardresearch
 

डोकलाम सीमा विवाद के बीच अजित डोवाल से मिलेंगे चीन के राष्ट्रपति, दोनों देशों के NSA भी मिलेंगे

चीन के राष्ट्रपति ने सभी ब्रिक्स मीटिंग के सभी पांच सदस्य देशों के सुरक्षा सलाहकारों की मीटिंग बुलाई है. शी जिनपिंग शुक्रवार सुबह सुरक्षा सलाहकारों के साथ मुलाकात करेंगे. ये बैठक इसलिए बुलाई गई ताकि सदस्य देशों के एनएसए बाकी मसलों पर भी चर्चा कर सकें.

Advertisement
X
अजित डोवाल और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग
अजित डोवाल और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

Advertisement

भारत-चीन के बीच डोकलाम में सीमा पर गतिरोध के बीच गुरुवार को बीजिंग में ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में भारत के एनएसए अजित डोवाल भी हिस्सा लेंगे. ब्रिक्स बैठक के अलावा अजित डोवाल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे.

दरअसल, चीन के राष्ट्रपति ने सभी ब्रिक्स मीटिंग के सभी पांच सदस्य देशों के सुरक्षा सलाहकारों की मीटिंग बुलाई है. शी जिनपिंग शुक्रवार सुबह सुरक्षा सलाहकारों के साथ मुलाकात करेंगे. ये बैठक इसलिए बुलाई गई ताकि सदस्य देशों के एनएसए बाकी मसलों पर भी चर्चा कर सकें.

चीनी NSA से मिलेंगे अजित डोवाल

राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से अजित डोवाल की द्विपक्षीय वार्ता होगी. बताया जा रहा है कि चीन के एनएसए यांग से डोवाल की ये मुलाकात ब्रिक्स एनएसए समिट से पहले होगी. बता दें कि यांग और डोवाल भारत-चीन सीमा समझौतों पर अपने-अपने देशों का विशेष प्रतिनिधित्व भी करते हैं. ऐसे में इस बात की संभावना है कि डोवाल चीन के राष्ट्रपति के सामने डोकलाम गतिरोध का मसला उठाने के साथ यांग से भी इस विवाद को खत्म करने पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता के संबंध में उनके पास पर्याप्त जानकारी है. हालांकि, उन्होंने इतना जरूर बताया कि इस मीटिंग में दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकार दोनों देशों के संबंधों और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. डोकलाम गतिरोध पर चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बार पुराना राग अलापते हुए दोहराया कि जब तक भारत अपने सेना नहीं हटाता, तब तक इस समस्या का हल निकलना मुमकिन नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement