scorecardresearch
 

सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हुआ अमेरिकी विमान?

अमेरिका में पिछले साल हुए एक छोटे विमान की दुर्घटना के लिए पायलट के सेल्फी लेने के प्रयास को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. इस विमान दुर्घटना में भारतीय मूल के एक पायलट और उसके एकमात्र यात्री जालंधर निवासी सिंथेसाइजर प्लेयर की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
Plane
Plane

अमेरिका में पिछले साल हुए एक छोटे विमान की दुर्घटना के लिए पायलट के सेल्फी लेने के प्रयास को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. इस विमान दुर्घटना में भारतीय मूल के एक पायलट और उसके एकमात्र यात्री जालंधर निवासी सिंथेसाइजर प्लेयर की मौत हो गई थी.

Advertisement

अमेरिका में नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने अपनी जांच में कहा है कि विमान पिछले साल कोलोराडो प्रांत के वॉटकिंस सिटी में हादसे का शिकार हो गया था. बताया जाता है कि घटना के वक्त आसमान में बादल छाए हुए थे.

विमान संभवत: इसलिए दुर्घटनाग्रस्त हुआ क्योंकि पायलट स्वयं और अपने यात्री की तस्वीरें ले रहा था. एनटीएसबी ने पिछले सप्ताह जारी एक रिपोर्ट में कहा, यह संभव है कि उड़ान के दौरान सेलफोन के इस्तेमाल ने पायलट का ध्यान भंग किया और इससे भटकाव हुआ जिसके बाद पायलट ने नियंत्रण खो दिया.

इस विमान दुर्घटना में पायलट अमृतपाल सिंह (29) और उसके यात्री जतींद्र सिंह (31) मारे गए थे. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि जांचकर्ताओं को इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि विमान में कोई भी गड़बड़ी थी.

Advertisement

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement