scorecardresearch
 

अमेरिका ने ईरान से आर्थिक प्रतिबंध हटाए, एक-दूसरे के कैदी भी छोड़े

वियना में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुख्यालय में अमेरिका ने यह घोषणा की कि वह ईरान पर लगाए गए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को वापस ले रहा है.

Advertisement
X
ईरान से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को वापस लिया गया
ईरान से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को वापस लिया गया

Advertisement

अमेरिका ने ईरान पर लगाए सभी आर्थिक-परमाणु प्रतिबंध हटा लिए. अमेरिका ने यह फैसला ईरान के अपने परमाणु कार्यक्रम रोकने का वादा पूरा करने के बाद लिया. इसके साथ ही दोनों देशों ने एक-दूसरे के कैदी भी रिहा कर दिए.

वियना में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुख्यालय में अमेरिका ने यह घोषणा की. उसने कहा कि वह ईरान पर लगाए गए सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को वापस ले रहा है. इस पर यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख फेडरीके मॉगरीनी ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि इससे शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा.

ईरान ने बताया दुनिया के लिए अच्छा दिन
वियना में मौजूद ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने शनिवार को दुनिया के लिए एक अच्छा दिन बताया. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था के मुताबिक ईरान ने परमाणु कार्यक्रम पर वैश्विक शक्तियों के साथ हुए जुलाई के ऐतिहासिक समझौते का पालन किया है.

Advertisement

बता दें कि ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध इस वजह से लगाए गए थे कि वह परमाणु हथियार तैयार करने की कोशिश कर रहा था. हालांकि ईरान ने इस बात से हमेशा मना किया.

एक-दूसरे के कैदियों को रिहा किया
इससे पहले अपने ऊपर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाए जाने की संभावना को देखते हुए ईरान ने अमेरिका के चार कैदियों को रिहा किया. इसमें वाशिंगटन पोस्ट का एक पत्रकार भी शामिल है. वहीं अमेरिका ने भी ईरान के सात नागरिकों को जेल से रिहा कर दिया.

जुलाई 2015 में हुए समझौते की कुछ प्रमुख शर्तें

  1.  ईरान को अपने उच्च संवर्धित यूरेनियम भंडार ता 98 प्रतिशत हिस्सा खत्म करना होगा.
  2. संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षक ईरान के सैन्य प्रतिष्ठानों की निगरानी कर सकेंगे.
  3. ईरान पर पांच साल तक हथियार खरीदने पर और आठ साल तक मिसाइल प्रतिबंध जारी रहेंगे.

Advertisement
Advertisement