scorecardresearch
 

ईरान परमाणु वार्ता में कोई सफलता नहीं

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कजाकिस्तान में दुनिया के छह देशों की वार्ता में कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली, लेकिन यह निश्चित तौर पर एक कदम आगे बढ़ा है.

Advertisement
X

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर कजाकिस्तान में दुनिया के छह देशों की वार्ता में कोई महत्वपूर्ण सफलता नहीं मिली, लेकिन यह निश्चित तौर पर एक कदम आगे बढ़ा है.

Advertisement

यह बात ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर होने वाली वार्ता के छह पक्षों में से एक रूस ने कही. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने अल्माटी में हुई दो दिवसीय वार्ता के समापन पर कहा कि इसमें सभी पक्षों के बीच विस्तृत चर्चा हुई, लेकिन वे किसी नतीजे पर पहुंचने में नाकाम रहे.

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता करने वाले दुनिया के छह देशों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों- अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस के अतिरिक्त जर्मनी शामिल है.

रयाबकोव ने कहा कि उनका देश ईरान पर प्रतिबंध लगाने के पश्चिमी देशों के एकपक्षीय फैसले के खिलाफ है. उन्होंने इसे अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार अनुचित तथा अप्रसांगिक करार दिया.

Advertisement
Advertisement