scorecardresearch
 

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा- परमाणु हथियारों से मुक्त हो दुनिया

परणामु हथियारों पर पाबंदी के साथ जिनपिंग ने जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबको साथ चलने की बात कही. उन्होंने पेरिस में हुए जलवायु समझौते को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया.

Advertisement
X
चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग
चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग

Advertisement

जिनेवा में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संयुक्त राष्ट्र में दिए भाषण में कहा कि दुनिया के सभी देशों को एक ऐसा विश्व बनाने पर जोर देना चाहिए जहां परमाणु हथियारों पर रोक हो साथ ही मौजूदा भंडार नष्ट किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि परमाणु हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए और विश्व को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के लिए इनका भंडार नष्ट किया जाना चाहिए. जिनपिंग ने कहा कि हमें एक या कई देशों के प्रभुत्व को खारिज करना चाहिए और बड़ी शक्तियों को एक-दूसरे के प्रमुख हितों का सम्मान करना चाहिए.

जिनपिंग ने वैश्विक समानता पर जोर देते हुए कहा कि बड़ी शक्तियों को छोटे देशों के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए, न कि दूसरों पर अपनी इच्छा थोपनी चाहिए. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि दुनिया के सभी बड़े देशों को संयुक्त राष्ट्र और रूस के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के प्रयास करने चाहिए ताकि शांति, सुधार, विकास की राह पर आगे बढ़ा जा सके.

Advertisement

परणामु हथियारों पर पाबंदी के साथ जिनपिंग ने जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सबको साथ चलने की बात कही. उन्होंने पेरिस में हुए जलवायु समझौते को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ी सफलता बताया. उन्होंने कहा कि चीन खुद प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है ऐसे में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर हम दुनिया के साथ हैं और कभी भी इसके दायित्वों से पीछे नहीं हटना चाहते.

Advertisement
Advertisement