चीन के तिआनजिन के गोदाम में हुए विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है, जबकि 15 अन्य अभी भी लापता हैं. बचाव प्रशासन ने सोमवार को यह जानकारी दी.
12 अगस्त को हुआ था विस्फोट
प्रशासन के मुताबिक मरने वालों में 94 दमकलकर्मी, 11 पुलिसकर्मी और 53 अन्य लोग हैं. लापता लोगों में 10 दमकलकर्मी और पांच अन्य हैं.
तिआनजिन के एक गोदाम में 12 अगस्त की रात लगभग 11.30 बजे दो विस्फोट हुए थे.
पानी में मिला सायनाइड
इस गोदाम में बड़ी मात्रा में जहरीले रसायन रखे हुए थे, जिसमें 700 टन सोडियम सायनाइड भी था.
गौरतलब है कि रविवार को वायु में प्रदूषकों की अत्यधिक मात्रा नहीं पाई गई, लेकिन पानी के नमूनों की जांच में सायनाइड की मात्रा मिली है.
इनपुट- IANS