scorecardresearch
 

पैगंबर पर टिप्पणी: इस्लामिक देशों के संगठन ने की तीखी टिप्पणी, मोदी सरकार ने दिया जवाब

इस्लामिक सहयोग संगठन ने भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया है. संगठन ने कहा है कि पार्टी ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. OIC ने संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार परिषद से भी कार्रवाई की अपील की है. वहीं, सऊदी अरब ने नूपुर के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत किया है.

Advertisement
X
ओआईसी के महासचिव हिसैन इब्राहिम ताहा (Photo- OIC/Twitter)
ओआईसी के महासचिव हिसैन इब्राहिम ताहा (Photo- OIC/Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुस्लिम देशों के संगठन ने नूपुर शर्मा के खिलाफ दर्ज किया विरोेध
  • संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार परिषद से की कार्रवाई की अपील
  • सऊदी अरब ने भी जताया रोष

भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला 57 सदस्यीय मुस्लिम देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) तक पहुंच गया है. ओआईसी ने भारत को घेरते हुए संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों से अपील की है कि भारत में मुसलमामों को निशाना बनाने के खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएं. भारत ने भी ओआईसी के आरोपों पर पलटलार किया है और कहा है कि भारत इसे पूरी तरह खारिज करता है. भारत ने ओआईसी की टिप्पणी को प्रेरित, भ्रामक और शरारतपूर्ण बताया है.

Advertisement

क्या कहा OIC ने?

ओआईसी ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. एक ट्वीट में संगठन की तरफ से लिखा गया कि ओआईसी के महासचिव ने पैगंबर मोहम्मद के प्रति भारत के सत्तारूढ़ दल के एक व्यक्ति द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान की कड़ी आलोचना की है.

ओआईसी की तरफ से कहा गया कि भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. संगठन ने भारत के कई राज्यों के शिक्षण संस्थाओं में हिजाब बैन और मुस्लिमों के संपत्तियों को नुकसान पहुंचाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मुस्लिमों पर पाबंदी लगाई जा रही है.

ओआईसी ने एक ट्वीट में लिखा, 'ओआईसी आह्वान करता हैं कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों और पैगंबर मोहम्मद के किसी भी तरह के अपमान के खिलाफ दृढ़ता से कार्रवाई की जाए. जो भी दल मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और घृणित अपराधों को बढ़ावा देते हैं, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाए.'

Advertisement

ओआईसी ने आगे लिखा, 'OIC भारतीय अधिकारियों से देश में मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा और उनके कल्याण की गारंटी देने, उनके अधिकारों, धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान, गरिमा और धार्मिक स्थलों की रक्षा करने का भी आह्वान करता है.'

ओआईसी ने संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठन से कार्रवाई की अपील करते हुए लिखा, 'OIC अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार परिषद से मुसलमानों को टारगेट करने के मामलों को संबोधित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आह्वान करता है.'

OIC की टिप्पणी पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ओआईसी महासचिव की टिप्पणी को खारिज कर दिया है. एक बयान में उन्होंने कहा, 'भारत सरकार ओआईसी सचिवालय की तरफ से की गई अनुचित और संकीर्ण सोच वाली टिप्पणियों को स्पष्ट रूप से खारिज करती है. भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है.'

बयान में प्रवक्ता ने आगे कहा कि एक धार्मिक व्यक्तित्व को बदनाम करने वाले आपत्तिजनक ट्वीट और टिप्पणियां कुछ लोगों द्वारा की गई थी. वे किसी भी रूप में भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. उन व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित संस्थाएं पहले ही कड़ी कार्रवाई कर चुकी हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया, 'यह खेदजनक है कि ओआईसी सचिवालय ने एक बार फिर से प्रेरित, भ्रामक और शरारतीपूर्ण टिप्पणी की है. ये केवल निहित स्वार्थों के इशारे पर अपनाए जा रहे विभाजनकारी एजेंडे को दिखाता है. हम ओआईसी सचिवालय से अपने सांप्रदायिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने से रोकने और सभी धर्मों के प्रति उचित सम्मान दिखाने का आग्रह करेंगे.'

Advertisement

Gulf Cooperation Council ने की निंदा

6 खाड़ी देशों के संगठन गल्फ कॉपरेशन काउंसिल (GCC) ने भी पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता की आलोचना की है और कहा है कि संगठन इस तरह की किसी भी टिप्पणी को अस्वीकार करता है.

जीसीसी के महासचिव डॉ नायफ फलाह एम अल हजरफ ने नूपुर के बयानों की निंदा करते हुए उसे खारिज किया और कहा कि संगठन पैगंबर और धार्मिक प्रतीकों के प्रति इस तरह की टिप्पणी को अस्वीकार करता है. उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी धर्म विशेष को निशाना बनाना रोका जाना चाहिए.

क्या बोला सऊदी अरब?

मुस्लिम देश सऊदी अरब ने भी नूपुर शर्मा के बयान की आलोचना की है. हालांकि, सऊदी अरब ने नूपुर शर्मा के बीजेपी की सदस्यता से निलंबन का स्वागत किया है. सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद ने कहा है कि पैगबंर मोहम्मद का ऐसा अपमान अस्वीकार है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि सऊदी अरब सभी धर्मों का सम्मान करता है. देश इस्लामी प्रतीकों या किसी भी धर्म के प्रतीकों के उल्लंघन को अस्वीकार करता है.

बयान में कहा गया, 'विदेश मंत्रालय भारत की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मोहम्मद के अपमान की कड़ी आलोचना करता है. मंत्रालय इस्लाम और सभी धर्मों के प्रतीकों के अपमान का विरोध करता है. मंत्रालय प्रवक्ता को निलंबित किए जाने के बीजेपी के फैसले का सम्मान करता है.'

Advertisement

ये है पूरा विवाद

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्णणी की थी जिसे लेकर मुस्लिम देशों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. पाकिस्तान के लोग भी लोग नूपुर की टिप्पणी की सख्त आलोचना कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

इस पूरे विवाद पर बीजेपी ने सफाई देते हुए बीजेपी ने नूपुर शर्मा की बीजेपी से प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. बीजेपी की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया है कि इस तरह की टिप्पणी भाजपा के मूल विचार के विरोध में है.  

Advertisement
Advertisement