अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए नई टीम को आकार देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में उन्होंने पूर्व सीनेटर चुक हेगल को नया रक्षा मंत्री और आतंकवाद के खिलाफ व्हाइट हाउस के सलाहकार जॉन ब्रेनन को सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के नए प्रमुख रूप में नामित किया है.
हेगल और ब्रेनन की इन पदों पर नियुक्ति तभी होगी, जब इसे अमेरिकी सीनेट से मंजूरी मिल जाए. पूर्व रिपब्लिकन सीनेटर हेगल, अमेरिकी रक्षा मंत्री के रूप में लियोन पैनेटा का स्थान लेंगे, जबकि ब्रेनन सीआई प्रमुख के रूप में जनरल डेविड पेट्रियास का स्थान लेंगे, जिन्होंने अपनी जीवनी लिखने वाली पाउला ब्रॉडवेल के साथ विवाहेतर सम्बंधों को स्वीकार करने के बाद इस साल की शुरुआत में पद से इस्तीफा दे दिया था.
रक्षा मंत्री के लिए नामित हेगल को इजरायली सुरक्षा पर अपनी टिप्पणी के लिए तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. लेकिन वियतनाम युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेगल को अमेरिकी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन मिला. हेगल पर वर्ष 2007 में यहूदियों के खिलाफ टिप्पणी करने का भी आरोप है.
ओबामा ने सोमवार को व्हाइट हाउस में रक्षा मंत्री के रूप में हेगल के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें हर तरह से इस पद के योग्य बताया.
वहीं, ब्रेनन को राष्ट्रपति ने अलकायदा के सफाए के लिए ‘अथक’ प्रयास करने वाला व्यक्ति बताया.
ब्रेनन, वर्ष 2008 में भी सीआईए प्रमुख के लिए नामित हुए थे, लेकिन गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के लिए उसके चेहरे पर लगातार पानी डालने की रणनीति सहित अन्य यातनाओं को लेकर दिए गए बयान पर उठे विवाद के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.