scorecardresearch
 

पत्‍नी के हेयर स्‍टाइल में दिखे ओबामा

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी ही तस्‍वीरों के सहारे व्‍हाइट हाउस के समारोह में लोगों को खूब हंसाया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी ही तस्‍वीरों के सहारे व्‍हाइट हाउस के समारोह में लोगों को खूब हंसाया.

Advertisement

दरअसल, व्हाइट हाउस में होने वाले सालाना जलसे कॉरस्पॉंडेंट एसोसिएशन डिनर में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ना केवल अपने विरोधियों का बल्कि खुद का भी खूब मजाक बनाया. इस समारोह में ढेरों सेलिब्रिटीज और पत्रकार मौजूद थे.

इस दौरान बराक ओबामा ने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें वे अपनी पत्‍नी मिशेल ओबामा के साथ दिखाई दे रहे थे. इस तस्‍वीर में ओबामा का हेयर स्‍टाइल पत्‍नी मिशेल के जैसा दिखाया गया है. इस फोटो को व्‍हाइट हाउस ने तैयार किया था. ओबामा का कहना है कि उनकी पत्नी मिशेल की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. इसलिए उनकी टीम ने उन्हें मिशेल का हेयरस्टाइल अपनाने की सलाह दी है.

सदन में जबरदस्त ठहाके के बीच उन्होंने खुद पर एक के बाद एक व्यंग्य कसे. उन्‍होंने कहा कि इन दिनों शीशे में उम्र का असर नजर आता है. उन्होंने मज़ाक करते हुए कहा, 'अब मैं पहले जैसे हट्टा-कट्टा युवा मुस्लिम समाजवादी नहीं रहा. जैसा मैं हुआ करता था.'

Advertisement

बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों तक पहुंचने की अपनी कोशिश उनसे (ओबामा) शुरू कर सकते हैं. राष्ट्रपति की बातें सुनकर समारोह में मौजूद हस्तियां हंस-हंस कर लोटपोट हो गईं, जिनमें केविन स्पेसी, जूलिया लुइस ड्रायफस, कैलरी डेंस और दक्षिण कोरियाई गायक साई शामिल थे.

Advertisement
Advertisement