scorecardresearch
 

स्नोडेन को शरण देने से नाराज ओबामा ने रद्द की पुतिन के साथ बैठक

अमेरिका के निगरानी कार्यक्रम का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को मॉस्को में अस्थायी शरण दिए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका के निगरानी कार्यक्रम का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन को मॉस्को में अस्थायी शरण दिए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक रद्द कर दी.

Advertisement

इस मुद्दे पर हफ्तों चली अटकलों के बाद व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने बुधवार को कहा, 'जुलाई में शुरू हुई एक समीक्षा के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि सितंबर की शुरुआत में अमेरिका-रूस के बीच बैठक बुलाने के हमारे द्विपक्षीय एजेंडे में कोई ताजा प्रगति नहीं हुई है'.

हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि ओबामा की अगले महीने सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाले जी-20 सम्मेलन में शरीक होने की योजना है. कार्नी ने साफ कहा कि स्नोडेन को अस्थायी शरण देने का रूस का फैसला भी इस  द्विपक्षीय संबंध की समीक्षा करने की एक वजह रही.

स्नोडेन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी निगरानी कार्यक्रमों के अति गोपनीय ब्योरे लीक करने के आरोपी हैं. उन्हें रूस ने अस्थायी शरण दे रखी है.

ओबामा ने समाचार चैनल एनबीसी से कहा कि मैं निराश हुआ क्योंकि आप जानते हैं कि रूस के साथ हमारी प्रत्यर्पण संधि तो नहीं नहीं है लेकिन कोई कानून तोड़ता है तो हम इसकी समीक्षा करते हैं और हम उनके (रूस के) साथ मिलकर काम करने की कोशिश करते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं वहां (रूस) जा रहा हूं क्योंकि जी 20 सम्मेलन अहम  मंच है जहां हम दुनिया की अर्थव्यवस्था के बारे में विश्व की शीर्ष आर्थिक शक्तियों के साथ चर्चा करेंगे.'

Advertisement
Advertisement