scorecardresearch
 

बराक ओबामा ने कहा, ‘इबोला को हराएंगे, डरने की जरूरत नहीं’

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इबोला को हराने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, ‘हम इसे हराएंगे, इस पर काबू पाएंगे.’

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इबोला को हराने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा, ‘हम इसे हराएंगे, इस पर काबू पाएंगे.’ ओबामा ने पश्चिम अफ्रीका में इबोला बीमारी से निपटने में की गई प्रगति की सराहना करते हुए कहा है कि घातक वायरस से मुकाबले के लिए हमारी प्रतिक्रिया डर पर नहीं बल्कि विज्ञान पर आधारित होनी चाहिए.

Advertisement

ओबामा ने कहा, ‘हम ऐसी चीजें नहीं करना चाहते, जो विज्ञान पर और बेहतरीन प्रक्रियाओं पर आधारित नहीं हैं. क्योंकि यदि हम ऐसा करते हैं तो हम किसी ऐसे व्यक्ति के आगे एक अन्य अवरोधक खड़ा करेंगे, जो हमारी ओर से पहले ही एक बहुत महत्वपूर्ण काम कर रहा है. और मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई भी ऐसा होते देखना चाहेगा.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि इबोला पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है, जिसे हराया जाएगा. ओबामा ने कहा कि इस बीमारी पर ‘काबू पाया जा सकता है’ और इसे ‘हराया जाएगा’.

उन्होंने कहा, ‘प्रगति संभव है. लेकिन हमें सतर्क रहना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि हम एकसाथ मिलकर काम करें. हमें (इस बीमारी से निपटने में) वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करना है.’ ओबामा ने कहा कि अमेरिका इस बात से झिझक महसूस करता नहीं दिख सकता कि अन्य लोग उसके कार्यों को देख रहे हैं.

Advertisement

ओबामा ने कहा, ‘यदि हम पश्चिमी अफ्रीका में मजबूत अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो हम असल में यहां अपने देश में अपने आप को खतरे में डाल रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हमारी ‘प्राथमिकता’ यह होनी चाहिए कि जो कार्यकर्ता इस मुश्किल काम को करना चाहते हैं, कर सकते हैं और इसके लिए समर्पित हैं, उनकी सराहना की जाए, उनका शुक्रिया किया जाए और उन्हें सहयोग दिया जाए.

ओबामा ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि जब ये लोग वापस आएं तब उनकी निगरानी एक विवेकपूर्ण तरीके से हो.’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका की पहचान डर से नहीं है. हम ऐसे नहीं हैं. अमेरिका की पहचान संभावना से है. जब हम किसी समस्या या चुनौती को देखते हैं तो हम उसे हल करते हैं. हम सिर्फ अपने डर के आधार पर प्रतिक्रियाएं नहीं देते. हम तथ्यों और निर्णयों के आधार पर प्रतिक्रिया देते हैं और सूझबूझ भरे फैसले लेते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने इस देश को इसी तरह से बनाया है, चलाया है और इसकी सुरक्षा भी इसी तरह से की है. अमेरिका ने प्रगति को परिभाषित किया है क्योंकि हम अपने सामने आने वाली चुनौतियों से डरते नहीं हैं.’ पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल और नाइजीरिया को अब इबोला-मुक्त घोषित कर दिया गया है.

Advertisement

(इनपुट भाषा से)

Advertisement
Advertisement