अमेरिकी प्रेसिडेंट के तौर पर बुधवार सुबह (भारतीय समय अनुसार) बराक ओबामा ने आखिरी स्पीच दी। शिकागो में फेयरवेल स्पीच 51 मिनट की थी। व्हाइट हाउस की ओर से भी उनको शानदार बधाई दी गई। अपने आठ साल का कार्यकाल पूरा करने वाले ओबामा कभी भावुक हुए तो कभी दुश्मनों को वॉर्निंग भी देते नजर आए। अपने कार्यकाल को याद करते हुए ओबामा ने आतंकवाद, रोजगार, परिवार, अमेरिकियों की सुरक्षा जैसे मसलों पर खुलकर बात की। ओबामा की स्पीच की दस बड़ी बातें जो संभवतः उन्होंने पहली बार कही। इस दौरान उन्होंने यस वी कैन का नारा दोहराया जिसे उन्होंने अपने पहले चुनावी कैम्पेन का हिस्सा बनाया था। कहा- यस वी कैन, यस वी डिड, यस वी कैन।
1. बतौर प्रेसिडेंट खुद के बारे में
ओबामा ने कहा- मैंने रोज आप लोगों से कुछ न कुछ सीखा। आपने इन आठ सालों में मुझे बेहतर इंसान बनाया। अगर आम आदमी अभियान में शामिल होता है तो ही बदलाव नजर आता है। पिछले कई हफ्तों से आप लोग मुझे और मिशेल को बधाई दे रहे हैं। इसके लिए आपका शुक्रिया।
2. आतंकवाद और अमेरिका की सुरक्षा पर
ओबामा ने कहा- बीते आठ साल में किसी भी आतंकी संगठन ने अंदर या बाहर अमेरिका के लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा सका। न तो कई हमले की साजिश रच सका और न ही कोई हमला कर सका। ओबामा ने फिर कहा- अमेरिका के लिए जो भी खतरा बनेगा हम उसे नहीं छोड़ेंगे।
3. पत्नी और बेटियों का जिक्र
ओबामा ने अपने आखिरी भाषण में पत्नी मिशेल और दोनों बेटियों मालिया और साशा का जिक्र किया। इस दौरान ओबामा भावुक भी हो गए। मिशेल को लेकर कहा- पिछले 25 साल से आप मेरी पत्नी और बच्चों की मां ही नहीं बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त रही। आने वाली पीढ़ियों के लिए आप रोल मॉडल रहेंगी। बेटियों को लेकर कहा- मुझे जिंदगी में सबसे ज्यादा गर्व तुम्हारा पिता होने में है।
4. ट्रम्प को सत्ता सौंपने पर
ओबामा ने कहा- मैंने अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से वादा किया है कि हम सत्ता शांतिपूर्ण तरीके से सौंपेंगे। हालांकि, बिना नाम लिए बिना ओबामा ने ट्रम्प पर निशाना भी साधा। कहा- हमारा संविधान है कि हम किसी के साथ भेदभाव न करें। हमें शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे मामलों से भेदभाव खत्म करना होगा।
5. उप राष्ट्रपति जो बिडेन को बताया भाई
ओबामा ने अमेरिका के मौजूदा उप राष्ट्रपति जो बिडेन की भी आखिरी स्पीच में जिक्र किया। उन्हें अपना छोटा भाई बताया। कहा- इस पद के लिए आप मेरी पहली पसंद थे। आप न सिर्फ अच्छे उप राष्ट्रपति साबित हुए बल्कि मैंने आप में एक भाई पाया।
“For all our outward differences, we in fact all share the same proud title…Citizen.” —@POTUS #ObamaFarewell https://t.co/2AM3wOII3z
— The White House (@WhiteHouse) January 11, 2017