अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हालांकि देश में खंडित और राजनीतिक रूप से शिथिल वातावरण है, लेकिन उनके पास इतनी राजनीतिक क्षमता है कि वह अपने दूसरे कार्यकाल के एजेंडे को पूरा कर सकें.
अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के मौके पर व्हाइट हाउस में ओबामा ने कहा, 'हमें मालूम है कि इस वक्त हम एक खंडित सरकार हैं और कैपिटल हिल का वातावरण भी शिथिल है. लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आव्रजन सुधार सहित अन्य प्राथमिकताओं के कार्य निपटाए जा सकेंगे.'
आव्रजन सुधार से अमेरिका में अवैध ढंग से रह रहे 2.6 लाख भारतीयों सहित 1.1 करोड़ विदेशी नागरिकों को अमेरिका की नागरिकता मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा.
ओबामा ने कहा, 'यह ऐतिहासिक उपलब्धि होगी. मैं इस दिशा में रिपब्लिकन तथा डेमोक्रेट दोनों पार्टियों के सांसदों के प्रयासों की सराहना करता हूं.' राष्ट्रपति ने कहा कि आव्रजन सुधार पर विचार कर रहे सीनेट के आठ सदस्यों ने जिस विधेयक का प्रस्ताव दिया है, वह मानदंडों पर खरा उतरता है.
बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर हुए विस्फोट के बारे में ओबामा ने कहा कि इस मामले में संदिग्ध तामरलेन सारनाएव तथा जोखर सारनाएव के इंटरनेट तथा अन्य पाठ्य-सामग्रियों के आधार पर स्वयं ही कट्टरपंथी सोच पालने की बात सामने आने के बाद उन्होंने आतंकवाद विरोधी दल को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में ऐसी समस्या से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं.
ओबामा ने तामरलेन के बारे में रूसी खुफिया अधिकारियों से मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) की कार्रवाई का बचाव किया. लेकिन यह भी कहा कि उनका प्रशासन यह देखेगा कि क्या हमले को रोकने के लिए और भी कदम उठाए जा सकते थे? उन्होंने 15 अप्रैल को बोस्टन में हुए हमले के बाद रूसी अधिकारियों के रुख को 'सहयोगात्मक' बताया.