अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गले में संक्रमण के चलते शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. व्हाइट हाउस के मुताबिक ओबामा को कोई गंभीर बीमारी नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति के डॉक्टर रोनी जैक्सन के मुताबिक उन्हें कई हफ्ते से गले में दर्द था, इसलिए सतर्कता बरतते हुए सीटी स्कैन भी कराया गया है.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने साफ किया कि खतरे की कोई बात नहीं है. दूसरी बार अमेरिकी मीडिया में इस बात पर चर्चा हो रही है कि ओबामा को चेक अप के लिए वाल्टर रीड नेशनल मिल्रिटी मेडिकल सेंटर क्यों ले जाया गया. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए हर प्रकार की मेडिकल सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में ओबामा को अस्पताल लेकर जाना सवाल खड़े करता है.