scorecardresearch
 

साइबर हमले के खौफ के बीच ओबामा ने 'द इंटरव्यू' की रिलीज का किया समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोनी कंपनी की नार्थ कोरिया के सर्वोच्च नेता पर बनी एक कॉमेडी फिल्म 'द इंटरव्यू' को दिखाए जाने का स्वागत किया है. यह फिल्म क्रिसमस फेस्ट पर यूएस के चुनिंदा 200 सिनेमाघरों में दिखाए जाने की उम्मीद है. हालांकि इससे पहले अमेरिकी सरकार 'द इंटरव्यू' को रिलीज किए जाने के पक्ष में नहीं थी. सरकार ने सोनी के इस कदम को एक गलती करार दिया था लेकिन अब ओबामा प्रशासन ने फिल्म रिलीज के हक में बयान जारी किया है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोनी कंपनी की नार्थ कोरिया के सर्वोच्च नेता पर बनी एक कॉमेडी फिल्म 'द इंटरव्यू' को दिखाए जाने का स्वागत किया है. यह फिल्म क्रिसमस फेस्ट पर यूएस के चुनिंदा 200 सिनेमाघरों में दिखाए जाने की उम्मीद है. हालांकि इससे पहले अमेरिकी सरकार 'द इंटरव्यू' को रिलीज किए जाने के पक्ष में नहीं थी. सरकार ने सोनी के इस कदम को एक गलती करार दिया था लेकिन अब ओबामा प्रशासन ने फिल्म रिलीज के हक में बयान जारी किया है.

Advertisement

अमेरिका में सोनी कंपनी पर हुए साइबर हमले के पीछे नॉर्थ कोरिया के होने का आरोप लगाया जा रहा है. हालांकि नॉर्थ कोरिया ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया. क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को रोकने को लेकर हैकर्स की ओर से फिर धमकी दी गई है. राष्ट्रपति के प्रवक्ता एरिक शुल्ज ने इस कदम की सफाई देते हुए कहा कि अमेरिका में हर शख्स को अपनी बात कहने की पूरी आजादी है. सरकार सोनी के इस कदम का स्वागत करती है.

फिल्म के डायरेक्टर सीठ रोजन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आखिरकार आजादी की जीत हुई और सोनी ने हार नहीं मानी. सोनी कंपनी ने सरकार के इस फैसले के बाद राहत की सांस ली है. साइबर हमले से पहले इस फिल्म को क्रिसमस पर 3000 सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था. सोनी फिल्म को जल्द ही बाकी सिनेमाघरों में भी रिलीज करेगी.

Advertisement

याद रहे कि 'द इंटरव्यू' नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग-उन की हत्या करने की साजिश पर आधारित एक काल्पनिक फिल्म है. इसी के चलते फिल्म का नॉर्थ कोरिया सरकार विरोध कर रही है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर विवादित फिल्म 'द इंटरव्यू' के जरिए देश के सर्वोच्च नेतृत्व को अपमानित करने के लिए षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था. यही नहीं, उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस को उड़ाने की धमकी तक दे डाली थी.

Advertisement
Advertisement