नॉर्थ कोरिया ने रविवार को साउथ कोरिया की प्रेसिडेंट पार्क जीउन-हाई पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए उन्हें वेश्या कह डाला. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पार्क का दलाल बताया. इसके अलावा नॉर्थ कोरिया ने ऐलान करते हुए कहा कि वो फुल स्केल न्यूक्लियर युद्ध के लिए तैयार है.
दोनों देशों के बीच जुबानी जंग चलती रहती है. साउथ कोरिया और अमेरिका के संबंधों को प्योंगयांग ने 'मास्टर और पपेट' का रिश्ता करार देते हुए कहा कि प्रेसिडेंट पार्क को 'अच्छी कीमत' चुकानी होगी.
कोरियाई देशों के बीच शांति पूर्ण संबंधों के लिए बनाई गई कमेटी सीपीआरके (कमेटी फॉर पीसपुल रीयूनिफिकेशन ऑफ कोरिया) ने कहा कि पार्क जीउन हाई का व्यवहार अपरिपक्व लड़की की तरह था. जो एक गैंगस्टर से गिड़गिड़ाते हुए कह रही थी कि वो उस आदमी को पीटे, जिसे वह पसंद नहीं करती है.
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार सीपीआरके ने आगे जोड़ा कि एक पेशेवर वेश्या, शक्तिशाली दलाल के साथ शरीर का सौदा किसी को फंसाने की कोशिश कर रही है.