अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पत्रकारों के लिए आयोजित रात्रिभोज के दौरान अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन को लेकर मजाक बनाया तथा अपनी स्वास्थ्य सेवा नीति को लेकर भी चुटकला सुनाया. इस रात्रिभोज के दौरान ओबामा ने खूब हंसी मजाक किया. उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सेवा नीति पर मजाक करते हुए कहा, '2008 में मेरा नारा था येस वी कैन. साल 2013 में यह नारा 'कंट्रोल प्लस आल्ट प्लस डिलीट' हो चुका है.
ओबामा ने व्हाइट हाउस संवाददाता संगठन के रात्रिभोज में 2,500 से अधिक लोगों के सामने बड़े ही चुटीले में अंदाज में अपनी बात रखी. दर्शक दीर्घा में कई हस्तियां, नेता और अमेरिकी पत्रकार शामिल हुए. इस रात्रिभोज में ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल भी मौजूद थीं. ओबामा ने पुतिन के नोबेल पुरस्कार की दौड़ में रहने को लेकर भी मजाक किया. उन्होंने कहा, सच कहूं, वे लोग इन दिनों किसी को भी (नोबेल) दे देते हैं.
ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी को लेकर भी मजाक करते हुए कहा कि विपक्षी दल ने इस बात में विशेषज्ञता हासिल की है कि महिलाओं से कैसे बात करनी है.