अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस वक्त आंसू छलक पड़े जब वह वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में बंदूक हिंसा को नियंत्रण करने पर बोल रहे थे. ओबामा अपने गाल से आंसू साफ करते हुए दिखाई दिए जब वह बंदूकों से होने वाले हमलों और हिंसा पर नकेल कसने की दिशा में विशेष कदम सुझाने की बात कर रहे थे. भावुक हुए ओबामा ने साफ किया कि कार्रवाई ना करने का बहाना नहीं चलेगा.
The gun lobby may be holding Congress hostage, but they can't hold America hostage. We can't accept this carnage in our communities.
— President Obama (@POTUS) January 4, 2016
अमेरिका को बंधक नहीं बना सकते
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि वो बंदूक रखने वालों की पृष्ठभूमि की जांच और उनके मानसिक स्वास्थ्य और अपराध के इतिहास को इससे जोड़ने का नियम बनाने जा रहे हैं. ओबामा ने बंदूक के लिए लॉबी करने वालों पर कांग्रेस को बंधक बनाने का आरोप लगाया, हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अमेरिका को बंधक नहीं बना सकते हैं. ओबामा ने कहा गोलीबारी में मरने वालों अमरीकी लोगों की तादाद सड़क हादसे में मरने वालों से ज़्यादा हो गई है.
What's often ignored in this debate is that a majority of gun owners agree with commonsense steps to save lives.
— President Obama (@POTUS) January 4, 2016
उन्होंने साफ किया कि यह हर किसी के लिए बंदूकों से दूर करने के लिए एक साजिश नहीं है. उन्होंने कहा कि आपको बंदूक खरीदने के लिए एक जांच से गुजरना पड़ता है जबकि कुछ बंदूक बेचने वाले लोगों ने अपने लिए अलग नियम बना रखें हैं.
We will keep guns out of the wrong hands, enforce our guns laws, and ensure those with serious mental illnesses get treatment.
— President Obama (@POTUS) January 4, 2016