scorecardresearch
 

...और ओबामा की आंखों में आ गए आंसू

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस वक्त आंसू छलक पड़े जब वह वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में बंदूक हिंसा को नियंत्रण करने पर बोल रहे थे.

Advertisement
X
ओबामा की आंखोँ में आए आंसू
ओबामा की आंखोँ में आए आंसू

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस वक्त आंसू छलक पड़े जब वह वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में बंदूक हिंसा को नियंत्रण करने पर बोल रहे थे. ओबामा अपने गाल से आंसू साफ करते हुए दिखाई दिए जब वह बंदूकों से होने वाले हमलों और हिंसा पर नकेल कसने की दिशा में विशेष कदम सुझाने की बात कर रहे थे. भावुक हुए ओबामा ने साफ किया कि कार्रवाई ना करने का बहाना नहीं चलेगा.

अमेरिका को बंधक नहीं बना सकते
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि वो बंदूक रखने वालों की पृष्ठभूमि की जांच और उनके मानसिक स्वास्थ्य और अपराध के इतिहास को इससे जोड़ने का नियम बनाने जा रहे हैं. ओबामा ने बंदूक के लिए लॉबी करने वालों पर कांग्रेस को बंधक बनाने का आरोप लगाया, हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह अमेरिका को बंधक नहीं बना सकते हैं. ओबामा ने कहा गोलीबारी में मरने वालों अमरीकी लोगों की तादाद सड़क हादसे में मरने वालों से ज़्यादा हो गई है.

Advertisement

उन्होंने साफ किया कि यह हर किसी के लिए बंदूकों से दूर करने के लिए एक साजिश नहीं है. उन्होंने कहा कि आपको बंदूक खरीदने के लिए एक जांच से गुजरना पड़ता है जबकि कुछ बंदूक बेचने वाले लोगों ने अपने लिए अलग नियम बना रखें हैं.

Advertisement
Advertisement