अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दुनिया के सबसे ताकतवर लोगों में से एक हो सकते हैं, लेकिन वह हिज्जे के चैंपियन नहीं है क्योंकि वह दो लफ्जों के हिज्जे नहीं कर पाए जिन्हें इस साल के स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में बराबरी पर रहे भारतीय मूल के दो अमेरिकी बच्चों ने उन्हें दिया था.
न्यूयार्क के श्रीराम हाथवे और स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी के सह-विजेता टेक्सास के एनसुन सुजोए ने सोमवार को ओबामा से उनके ओवल दफ्तर में मुलाकात की. ओबामा ने भारतीय मूल के दोनों अमेरिकी बच्चों को व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था. हाथवे और सुजोए दोनों अपने माता-पिता के साथ राष्ट्रपति से मिलने गए. इस मुलाकात के तुरंत बाद एक इंटरव्यू में हाथवे ने कहा, ‘वह (ओबामा) बहुत विनम्र हैं. मैं समझता हूं कि वह इस पद के लिए उपयुक्त हैं.’ जैसे ही हाथवे (14) और सुजोए (13) को इस साल के स्पेलिंग बी का सह-विजेता घोषित किया गया. ओबामा ने कहा, ‘नेशनलस्पेलिंगबी के अद्भुत सह-विजेता एनसुन और श्रीराम को बधाइयां. तुमने हम सभी को गौरवान्वित किया.’
साल 1962 के बाद यह पहला मौका है जब हिज्जे की यह सालाना प्रतियोगिता बराबरी पर खत्म हुई. ओबामा के साथ अपनी मुलाकात के बाद व्हाइट हाउस के बाहर सुजोए ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने हमारा स्वागत किया. वह बहुत ही अच्छे हैं. उन्होंने हम से थोड़ी बातें की. उन्होंने हमें कुछ सलाह दी. उन्होंने हमारे लिए कुछ लफ्जों के हिज्जे भी किए.’ सुजोए ने बताया कि उसने और हाथवे दोनों ने दो लफ्ज के हिज्जे गलत किए. ओबामा ने भी उसका सही जवाब नहीं दिया.
इस साल के स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के दौरान हाथवे और सुजोए दोनों ही दो लफ्जों के हिज्जे करने में लड़खड़ाए थे. उन्होंने ये लफ्ज हिज्जे के लिए ओबामा को दिए. स्पेलिंग बी विजेताओं के लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी. हाथवे ने कहा, ‘उन्होंने (ओबामा ने) उन दोनों लफ्जों का हिज्जे करने की कोशिश की. हमने उनसे हाथ मिलाए. उन्होंने बहुत विनम्रता से हमारा स्वागत किया. उनसे मुलाकात एक सम्मान था.’ ओबामा ने भारतीय मूल के दोनों अमेरिकी बच्चों को अपनी किताब ‘ड्रीम, बिग ड्रीम्स’ की एक प्रति भेंट की.