scorecardresearch
 

मिस्र के घटनाक्रम पर ओबामा ने की बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र के घटनाक्रम पर अपने शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ एक सिचुएशन रूम बैठक की.

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र के घटनाक्रम पर अपने शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ एक सिचुएशन रूम बैठक की.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम मिस्र में अधिकारियों और क्षेत्रीय सहयोगियों के साथ संपर्क बनाए हुए है और उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित असैन्य सरकार की यथाशीघ्र तथा जिम्मेदार तरीके से वापसी के महत्व के बारे में बता दिया गया है.

ओबामा प्रशासन के अधिकारियों ने अपने फोन कॉल्स में ऐसी पारदर्शी राजनीतिक प्रक्रिया पर जोर दिया जिसमें सभी दलों और समूहों को शामिल किया जाए, अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्‍मद मोर्सी और उनके समर्थकों की मनमाने तरीके से गिरफ्तारी न की जाए तथा हिंसा टालने की जिम्मेदारी सभी समूहों एवं दलों की हो.

पिछले दो दिन में विदेश मंत्री जॉन केरी ने मिस्र के विदेश मंत्री मोहम्मद कामे अम्र, मिस्र की कॉन्स्टीट्यूशन पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अलबरदेई, नार्वे के विदेश मंत्री काई एडे, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद अल अतीया, तुर्की के विदेश मंत्री अहमद दावुतोग्लू और अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से टेलीफोन पर बात की है.

Advertisement

रक्षा मंत्री चक हेगल ने मिस्र के रक्षा मंत्री अब्दुल फतह अल सीसी तथा इस्राइल के रक्षा मंत्री मोशे यालोन से बात की वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने अपने इस्राइली समकक्ष याकोव एम्रिडो के साथ फोन पर विचारविमर्श किया.

Advertisement
Advertisement