scorecardresearch
 

बीमार मंडेला के परिवार से मिले ओबामा

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुआ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के परिवार वालों से मुलाकात की. मंडेला इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को रंगभेद विरोधी आंदोलन के अगुआ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के परिवार वालों से मुलाकात की. मंडेला इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं.

Advertisement

इस बीच ओबामा के दक्षिण अफ्रीकी दौरे का विरोध कर रहे सैकड़ों लोगों पर पुलिस ने अचेत करने वाले हथगोले छोड़े.

समाचार एजेंसी के अनुसार, जोहांसबर्ग के 'नेल्सन मंडेला स्मारक केंद्र' में हुई ओबामा और मंडेला के परिवार की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. ओबामा के साथ इस बैठक में उनकी पत्नी मिशेल ओबामा भी थीं, लेकिन उनके साथ मंडेला के परिवार के किन सदस्यों ने मुलाकात की, इस बारे में पता नहीं चल सका है.

इससे पहले ओबामा ने कहा था कि वह मंडेला से मिलने अस्पताल नहीं जाएंगे.

राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है कि ओबामा का यह निर्णय मंडेला के शीघ्र स्वस्थ होने की कामने के चलते लिया गया है. ओबामा ने भी कहा कि अस्पताल में भर्ती मंडेला के स्वास्थ्य सुधार में वह बाधा नहीं डालना चाहते.

Advertisement

ओबामा ने मंडेला को अपना व्यक्तिगत प्रेरणास्रोत बताया और कहा, 'हमारे विचार मंडेला, उनके परिवार एवं पूरे दक्षिण अफ्रीका के साथ हैं.' ओबामा ने मंडेला को इतिहास के सबसे महानतम लोगों में से एक करार दिया.

Advertisement
Advertisement