अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जेनेट येलन को फेडरल रिजर्व बोर्ड का प्रमुख मनोनीत कर दिया है. अगर सीनेट ने इसकी पुष्टि कर दी, तो 67 वर्षीय येलन पहली महिला होंगी, जो देश के पावरफुल केंद्रीय बैंक का नेतृत्व करेंगी.
बराक ओबामा ने जेनेट येलन को अमेरिका की अग्रणी अर्थशास्त्री और नीति निर्माता बताया. जेनेट फेडरल रिजर्व बोर्ड में अध्यक्ष के तौर पर बेन बर्नानके की जगह लेने जा रही हैं. जेनेट दो साल से फेडरल रिजर्व बैंक की उप-प्रमुख हैं.
जेनेट येलन के प्रोफाइल पर एक नजर...
जेनेट येलन हार्वर्ड विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ा चुकी हैं. इसके अलावा वे अमरीकी प्रशासन में कई बेहद अहम पद संभाल चुकी हैं. बतौर अधिकारी, उन्हें नीतियां बनाने और उन्हें सफलता के साथ लागू करने में महारत हासिल है. अपनी इसी क्षमता की बदौलत वे अमेरिका के केंद्रीय बैंक की प्रमुख बनने की राह पर हैं.
जेनेट की इस अहम पद पर नियुक्ति के मायने भी खास हैं. दुनियाभर में अलग-अलग देशों के केंद्रीय बैंकों में से 10 फीसदी से भी कम में महिला चीफ हैं. येलेन के पति जॉर्ज एकरलॉफ अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. इतना ही नहीं, उनके बेटे ब्रिटेन के वॉरविक विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र पढ़ाते हैं.