अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के नए विदेश मंत्री के लिए वरिष्ठ सीनेटर जॉन केरी का नाम प्रस्तावित किया.
ओबामा ने व्हाइट हाउस में घोषणा करते हुए कहा कि मैं अपने दूसरे कार्यकाल के सफल रहने की उम्मीद कर रहा हूं, और मुझे अमेरिका के अगले विदेश मंत्री के रूप में अपनी पसंद की घोषणा करने में गर्व महसूस हो रहा है. विदेश मामलों की सीनेट समिति के अध्यक्ष 62 वर्षीय केरी विदेश नीति के मुद्दों पर ओबामा के काफी करीब रहे हैं.
उनके पास विदेश नीति से संबंधित व्यापक अनुभव है और विपक्षी रिपब्लिकन भी उन्हें पसंद करते हैं. यदि केरी के नाम पर सीनेट मुहर लगा देती है तो वह वर्तमान विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की जगह लेंगे.