scorecardresearch
 

'मिनीबार' रेस्तरां में ओबामा ने मनाया 'वेलेंटाइंस डे'

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने प्रसिद्ध स्पेनिश शेफ जोस एंड्रेस के 'मिनीबार' रेस्तरां में 'वेलेंटाइंस डे' मनाया.

Advertisement
X
बराक ओबामा, मिशेल ओबामा
बराक ओबामा, मिशेल ओबामा

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा ने प्रसिद्ध स्पेनिश शेफ जोस एंड्रेस के 'मिनीबार' रेस्तरां में 'वेलेंटाइंस डे' मनाया.

ओबामा ने अटलांटा में बचपन की शुरुआती शिक्षा के प्रचार पर आधारित एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार सुबह अपने सहयोगियों से कहा कि वह वाशिंगटन वापस लौटना चाहते हैं क्योंकि उन्हें रात में अपनी पत्नी के साथ बाहर जाना है.

इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि 'व्हाइट हाउस रोज गार्डन' की वजह से उनके लिए प्रथम महिला को फूल देना काफी आसान हो गया है जहां वह अक्सर प्रेस वार्ता करते हैं.

ओबामा ने मिशेल को ट्विटर के जरिए 'वेलेंटाइंस डे' का संदेश भेजा जिसमें उन दोनों के युवावस्था के समय की श्वेत-श्याम तस्वीर भी थी.

Advertisement
Advertisement