अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि मोदी ने भारत की नौकरशाही में सुस्ती खत्म करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. करीब एक महीने पहले ओबामा ने मोदी को 'मैन ऑफ एक्शन' कहा था. याद रहे कि ओबामा गणतंत्र दिवस पर भारत के राजकीय मेहमान होंगे. मोदी और ओबामा की मजबूरियां
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने साथ ही यह भी कहा कि यह एक लंबी प्रक्रिया है और इसमें प्रधानमंत्री कितने सफल हो पाते हैं, यह वक्त ही बताएगा. ओबामा ने कहा, 'नौकरशाही की सुस्ती खत्म करने को लेकर मोदी की इच्छाशक्ति ने मुझे प्रभावित किया है. लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है और देखना होगा कि वह कितने सफल होते हैं.' इस कारण से PM मोदी ने ओबामा को बुलाया
ओबामा ने अमेरिका में शीर्ष उद्योगपतियों से राउंडटेबल बैठक के दौरान यह बात कही. यह बैठक अमेरिका और दुनिया की मौजूदा आर्थिक हालत पर विचार करने के लिए बुलाई गई थी. पिछले महीने म्यांमार में मोदी से संक्षिप्त मुलाकात के दौरान ओबामा ने उन्हें 'मैन ऑफ एक्शन' कहा था.