scorecardresearch
 

ओबामा, पुतिन ने सीरिया से रूसी सेना की वापसी पर चर्चा की

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया से रूस की सेना को वापस बुला लेने पर चर्चा की.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीरिया से रूस की सेना को वापस बुला लेने पर चर्चा की.

व्हाइट हाउस ने कल एक बयान में कहा, 'उन्होंने सीरिया से रूसी बलों की आंशिक वापसी की राष्ट्रपति पुतिन की घोषणा और संघर्ष विराम को पूरी तरह लागू करने के लिए आवश्यक अगले कदमों पर आज चर्चा की.' इससे पूर्व अमेरिकी अधिकारियों ने आज से 'सीरियाई अरब गणराज्य से रूसी सैन्य टुकड़ियों के अहम भाग' की वापसी शुरू करने के पुतिन के आदेश पर सोच-विचार का प्रस्ताव रखा.

पुतिन ने सितंबर में हवाई हमले शुरू करके और बड़े स्तर पर सेना की तैनाती करके लंबे और बर्बर युद्ध में हवा का रुख सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की ओर मोड़ दिया था और उनकी सत्ता को ढहने की कगार से बचा लिया था. हाल में शुरू किए गए 'संघषर्विराम' का बार-बार उल्लंघन किया गया है लेकिन ओबामा ने कहा कि इससे 'हिंसा में काफी कमी आई है.'

Advertisement
Advertisement