scorecardresearch
 

इथियोपिया की सैन्य शक्ति मजबूत, अमेरिकी सेना भेजने की जरूरत नहीं: ओबामा

सोमालिया में जिहादी दल अल शबाब से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी सेना सोमालिया में भेजने से मना कर दिया ओबामा ने कहा कि इथियोपिया, केन्या और युगांडा आतंकवाद का सामना करने में सक्षम हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

सोमालिया में जिहादी दल अल शबाब से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी सेना सोमालिया में भेजने से मना कर दिया ओबामा ने कहा कि इथियोपिया, केन्या और युगांडा आतंकवाद का सामना करने में सक्षम हैं.

Advertisement

अमेरिका ने अपने साझेदार देशों पर जताया भरोसा
ओबामा ने कहा कि उनकी सरकार सोमालिया में आतंकवादियों से लड़ने के लिए सेना भेजने पर विचार नहीं करेगी क्योंकि उनके क्षेत्रीय साझेदार देश इथियोपिया, केन्या और युगांडा आतंकवाद विरोधी अभियान का सामना करने में सक्षम हैं ओबामा ने सोमवार को यहां इथियोपिया के प्रधानमंत्री हैलीमरियम देसालेग के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मुझे नहीं लगता कि अपनी नौसेना को वहां भेजने की जरूरत है इथियोपिया का सैन्य बल मजबूत है साथ ही केन्या और युगांडा भी वहां सेना भेजने को लेकर गंभीर है.

अमेरिका के डर से अल शबाब का आतंक कम
ओबामा ने कहा कि अमेरिका और इथियोपिया, केन्या, युगांडा देशों के बीच संबंध अच्छे रहे हैं हमारे सहयोग से सोमाली के जिहादी समूह अल शबाब की आतंकी गतिविधियों में कमी आई है लेकिन यह अभी भी चुनौती बना हुआ है रविवार को मोगादिशू में हुआ आतंकी हमला इसका सबूत है इस हमले में लगभग 10 लोगों की मौत की खबर थी.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement