scorecardresearch
 

छुट्टियां रद्द कर वॉशिंगटन वापस आए ओबामा

करों में इजाफे और खर्च में कटौती से संबंधित वित्तीय मसलों के निदान की कवायद के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई में बितायी जा रहीं अपनी छुट्टियां रद्द कर दी हैं और वॉशिंगटन आ गए हैं.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

करों में इजाफे और खर्च में कटौती से संबंधित वित्तीय मसलों के निदान की कवायद के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई में बितायी जा रहीं अपनी छुट्टियां रद्द कर दी हैं और वॉशिंगटन आ गए हैं.

Advertisement

व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हवाई से वापस आने के बाद राष्ट्रपति ने ‘एयर फोर्स वन’ के विमान से ही अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ के चार नेताओं से फोन पर बात की. ओबामा की पत्नी और दोनों बेटियां हवाई में ही छुट्टियां मना रही हैं.

राष्ट्रपति ने जिन चार नेताओं से बात की, उनमें अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर जॉन बोहनर, सदन की अल्पसंख्यक नेता नैंसी पेलोसी, सीनेट के बहुसंख्यक नेता हैरी रीड और सीनेट के अल्पसंख्यक नेता मिच मैक कॉनेल थे.

 

Advertisement
Advertisement