पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के हाल ही में संपन्न होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने टीवी शो ‘रनिंग वर्ल्ड’ के लिए सुनसान जंगलों के विशेषज्ञ बेयर ग्रिल्स के साथ अलास्का के जंगलों में ट्रैकिंग की.
इस कड़ी में ओबामा ने जलवायु परिवर्तन का प्रत्यक्ष अनुभव लिया और देशों एवं लोगों से अपील की कि वे ‘धरती मां’ के लिए काम करने की समय की मांग को समझें .
दक्षिण एशिया में डिस्कवरी नेटवर्क्स एशिया पैसिफिक के प्रबंध निदेशक और ईवीपी राहुल जौहरी ने कहा, 'रनिंग वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स डिस्कवरी चैनल के सबसे सफल और विशेष शोज़ में से एक रहा है. दुनिया के दो बेहद महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध लोगों को शो पर एकसाथ लाना भारतीय दर्शकों के लिए एक अभूतपूर्व अनुभव होगा.' नववर्ष की पूर्व संध्या पर दर्शकों को अमेरिकी राष्ट्रपति के व्यक्तित्व का एक ऐसा पहलू देखने को मिलेगा, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा. शो में बेयर और ओबामा एक हिमखंड के जमाव की यात्रा करेंगे. वे एक घने जंगल से होकर अलास्का के मशहूर एग्जिट ग्लेशियर तक जाएंगे.
एक घंटे का यह विशेष शो डिस्कवरी चैनल पर 31 दिसंबर को प्रसारित होगा.
ओबामा अपने परिवार के प्रति प्यार से लेकर राष्ट्रपति के रूप में अपने कर्तव्यों तक..अपने पाक-कौशल से लेकर सेल्फी लेने के अपने शौक तक के बारे में दर्शकों और ग्रिल्स से साझा करेंगे.