scorecardresearch
 

सेना में सेक्स अटैक्स बर्दाश्त नहीं करूंगाः ओबामा

अमेरिकी सेना में सेक्स अटैक्स के बढ़ते मामलों को देखकर राष्ट्रपति बराक ओबामा खासे नाराज हैं. यह एक ऐसी महामारी है जिससे निपटने के लिए पेंटागन हाथ-पांव मार रहा है.

Advertisement
X
Barack Obama
Barack Obama

अमेरिकी सेना में सेक्स अटैक्स के बढ़ते मामलों को देखकर राष्ट्रपति बराक ओबामा खासे नाराज हैं. यह एक ऐसी महामारी है जिससे निपटने के लिए पेंटागन हाथ-पांव मार रहा है.

Advertisement

ओबामा ने कहा, 'मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता. अगर हमने किसी को भी इस बुराई में संलिप्त पाया तो वह जिम्मेवार ठहराया जाएगा, अभियोग चलाया, उनकी हैसियत छीनी जा सकती है, कोर्ट मार्शल किया जा सकता है.'

अमेरिकी रक्षा विभाग ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें सेना में तेजी से बढ़ रहे सेक्स अटैक्स की जानकारी मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2012 के दौरान सेना में करीब 26000 लोग सेक्स अटैक का शिकार हुए जबकि इससे ठीक पिछले वित्त वर्ष में 19000 लोग ऐसे हमले के शिकार हुए थे.

सेना ने हालांकि साल 2011 में सेक्स अटैक के दर्ज किए गए 3192 मामलों के मुकाबले पिछले साल मात्र 3374 सेक्स अटैक ही दर्ज किए, क्योंकि कई पीड़ितों ने बदले की कार्रवाई या सैन्य न्याय प्रणाली के तहत न्याय नहीं मिलने की डर से चुप्पी साध लेना बेहतर समझा.

Advertisement

अमेरिकी वायुसेना में सेक्स अटैक रोकथाम कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी को यौन आघात के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के दो दिनों बाद मंगलवार को रिपोर्ट सामने आई है.

Advertisement
Advertisement