scorecardresearch
 

प्यारी बेटियों की तरह हैं ब्रिटेन और फ्रांस: ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि फ्रांस और ब्रिटेन उनके लिए उनकी प्यारी बेटियों मालिया और साशा की तरह हैं और वे इन दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकते.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि फ्रांस और ब्रिटेन उनके लिए उनकी प्यारी बेटियों मालिया और साशा की तरह हैं और वे इन दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकते.

Advertisement

फ्रांस के एक पत्रकार द्वारा अमेरिका के फ्रांस और ब्रिटेन से संबंध के बारे में पूछे गए विस्फोटक किस्म के सवाल से ओबामा ने बहुत कुशलता से कन्नी काट ली. पत्रकार ने पूछा था कि क्या ब्रिटेन की बजाय अमेरिका का सबसे पुराना साथी फ्रांस अब उसका सबसे अच्छा दोस्त नहीं है. व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ खड़े ओबामा ने कल कहा, मेरी दो बेटियां हैं. वे दोनों ही बेहद खूबसूरत और अदभुत हैं. मैं कभी भी उन दोनों में से किसी एक को नहीं चुन सकता.

ओबामा ने कहा, ऐसा ही मैं अपने यूरोपीय सहयोगियों के बारे में सोचता हूं. वे सभी अपने-अपने तरीके से अद्भुत हैं. ओबामा ने सोमवार और मंगलवार को अमेरिकी-फ्रांसीसी गठबंधन की तारीफ की. दोनों देशों का यह संबंध क्रांतिकारी युग से यानी 200 साल से भी अधिक पुराना है, लेकिन यह संबंध एक दशक पहले इराक युद्ध के कारण लगभग ध्वस्त ही हो गया था.

Advertisement

लेकिन ओबामा ब्रिटेन के साथ अमेरिका के विशेष रिश्तों को पर्याप्त सम्मान न देने के राजनैतिक खतरे को भी समझ चुके हैं. ओबामा के पहले कार्यकाल में द्वितीय विश्वयुद्ध युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल की एक अर्धप्रतिमा ओवल कार्यालय से हटाए जाने पर उन्हें राजनैतिक विरोधियों के गुस्से का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement